चुनाव

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : ओम प्रकाश राजभर नहीं चाहते यूपी में योगी हों सीएम चेहरा! बीजेपी में शामिल होने के लिए रखी ये 7 शर्तें

Uttar Pradesh Assembly Election 2022- भारतीय जनता पार्टी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को साथ जोड़ने की कवायद कर रही है

Aug 05, 2021 / 01:12 pm

Hariom Dwivedi

लखनऊ. Uttar Pradesh Assembly Election 2022- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर नहीं चाहते कि योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए अपनी सात शर्तें रखी हैं। इनमें एक यह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सीएम कैंडिडेट पिछड़ी जाति का होना चाहिए। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने की कवायद कर रही है। इसी सिलसिले में बीते दिनों सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। हाल ही में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व पार्टी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह से भी उनकी मुलाकात हुई।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए में फिर से शामिल होने के लिए बीजेपी के सामने पांच शर्तें रखी हैं। कहा कि अगर बीजेपी सच में हमसे गठबंधन बनाने की इच्छुक है तो उन्हें पहले हमारी ये शर्तें माननी होंगी। इसके बाद ही हम उनसे गठबंधन पर विचार कर सकते हैं। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने बीजेपी संग मिलकर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बीजेपी ने 300 प्लस सीटें जीती थीं और ओम प्रकाश राजभर सहित सुभासपा के चार विधायक जीते थे।
ओम प्रकाश राजभर की 7 शर्तें
1. देश में जातिगत जनगणना जनगणना हो
2. पिछड़ों को स्नाकोत्तर तक नि:शुल्क शिक्षा
3. सामाजिक न्यायिक समिति की रिपोर्ट लागू हो
4. बिहार और गुजरात की तरह यूपी में भी शराब बंदी हो
5. यूपी में सीएम चेहरा पिछड़ी जाति का हो
6. सभी को मुफ्त बिजली मिले
7. लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
यह भी पढ़ें

15 साल बाद मिली पहली जीत, पूर्वांचल की 100 सीटों पर ‘राजभर’ का प्रभाव



Home / Elections / Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : ओम प्रकाश राजभर नहीं चाहते यूपी में योगी हों सीएम चेहरा! बीजेपी में शामिल होने के लिए रखी ये 7 शर्तें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.