फेसबुक चुनावों को कर रहा प्रभावित, होनी चाहिए निष्पक्ष जांचः कांग्रेस

सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारत में फिर से चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि फेसबुक की जांच होनी बहुत जरूरी है।

<p>Facebook influencing election, probe needed: Congress </p>
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हमला किया। कांग्रेस ने अपने आरोप दोहराते हुए कहा कि फेसबुक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में भारत में चुनावों को प्रभावित करती है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस मामले की जांच की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “हम एक संयुक्त संसदीय समिति की मांग करते हैं, जो हमारे चुनावों को प्रभावित करने, हमारे लोकतंत्र से समझौता करने और हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश में और फर्जी पोस्ट के माध्यम से राय को आकार देने की कोशिश में फेसबुक की भूमिका पर गौर करे।”
पवन खेड़ा ने फेसबुक कंपनी को “फेक-बुक” कहा। दरअसल, यह हमला तब हुआ है जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने फेसबुक के आंतरिक दस्तावेजों का हवाला दिया और कहा कि वे भारत में “गलत सूचना, अभद्र भाषा और हिंसा के उत्सव के साथ संघर्ष” दिखाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शोधकर्ताओं ने बताया कि इसके मंच पर “भड़काऊ और भ्रामक मुस्लिम विरोधी सामग्री” से भरे समूह और पेज मौजूद हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2019 में एक फेसबुक शोधकर्ता ने यह देखने के लिए एक अकाउंट बनाया कि केरल में रहने वाले एक व्यक्ति के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट कैसी दिखेगी।
https://twitter.com/Pawankhera?ref_src=twsrc%5Etfw
“अगले तीन हफ्तों के लिए संचालित खाते को एक साधारण नियम: समूहों में शामिल होने, वीडियो देखने और साइट पर नए पेजों को एक्सप्लोर करने के लिए फेसबुक के एल्गोरिदम द्वारा उत्पन्न सभी सिफारिशों का पालन करें, के मुताबिक संचालित किया गया। इसके नतीजे अभद्र भाषा, गलत सूचना और हिंसा का जश्न मनाने वालों की बाढ़ थी, जिसे उस महीने के अंत में प्रकाशित एक आंतरिक फेसबुक रिपोर्ट में दिया गया था।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि आंतरिक दस्तावेजों में इस बात का विवरण शामिल है कि कैसे “देश की सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी हस्तियों” से जुड़े बॉट और फर्जी खाते भारत के राष्ट्रीय चुनावों पर कहर बरपा रहे थे।
खेड़ा ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने में कंपनी की अनिच्छा का हवाला दिया, हालांकि वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार एक आंतरिक रिपोर्ट ने हिंदू राष्ट्रवादी समूह को एक “खतरनाक” संगठन करार दिया, क्योंकि यह “सत्तारूढ़ दल को नाराज करेगा”। उन्होंने सवाल किया कि सरकार फेसबुक के खिलाफ एक शब्द क्यों नहीं बोल रही है।
खेड़ा ने फेसबुक पर 2020 के दिल्ली दंगों और इस गर्मी में पश्चिम बंगाल चुनावों के दौरान निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वे जानबूझकर सत्ताधारी पार्टी और उसकी विचारधाराओं के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।”

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.