UPJEE Exam 2021 Application Process: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी jeecup.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल और ब्राउशर भी जारी कर दिया है। आज 26 फरवरी (शुक्रवार) से आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 से 20 जून 2021 तक किया जाएगा।
Click Here For Apply
UPJEE (POLYTECHNIC) के ग्रुप A, E1 और E2 की परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी। वहीं शेष B, C, D, F, G, H, I, K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7 व K8 ग्रुप की परीक्षा ऑनलाइन मोड से होगी।
आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 350 रुपये
एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 250 रुपये
UPJEE Admit Card 2021 परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा खत्म होने के 10 दिन के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। प्रत्येक ट्रेड से संबंधित कोर्स के लिए विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। यदि किसी विद्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता संबंधी परीक्षा के रिजल्ट जारी होने तक भी पूरी नहीं हो पाती है तो ऐसी स्थिति में आवेदन न करें।
यूपी जेईई 2021 के संबंध में किसी तरह की मदद के लिए आप jeecuphelp@gmail.com पर ईमेल भेजकर या अपने कैंडिडेट लॉग-इन के जरिए मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप दिए गए नंबरों पर कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर हैं - 0522-2630667, 2630106, 2630678, 2630695, 2636589