JMI Admission 2021-22: जेएमआई ने शुरू किए 4 नए विभाग और 8 कोर्सेस, एडमिशन प्रोस्पेक्टस भी जारी

JMI Admission 2021-22: कोरोना महामारी के बीच जेएमआईयू ने चार नए विभाग और आठ नए पाठ्यक्रमों को संचालित करने की घोषणा की है। जेएमआई ने ई प्रोस्पेक्टस में सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए डिटेल जानकारी भी जारी की है।

JMI Admission 2021-22: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने ( JMI ) ने शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए यूजी, पीजी, बीटेक, बीआर्क डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन प्रोपेक्टस जारी कर दिया है। इसके साथ ही जूएमआई ने 2021-22 शिक्ष्ज्ञा सत्र से 8 नए पाठ्यक्रम और चार नए विभाग भी शुरू किए हैं। जेएमआई में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र इस बारे में पूरी जानकारी जेएआई की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं। JMI ई-प्रोस्पेक्टस में आवेदन प्रक्रिया और एडमिशन डेट्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
जामिया एडमिशन 2021-22: नए विभाग

1. डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट साइंस

2. डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड Hospice स्टडीज?

3. डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन

4. डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज

जामिया एडमिशन 2021-22: नए कोर्सेस
1. मास्टर ऑफ डिजाइन इन द फैक्लटी ऑफर आर्किटेक्चर

2. पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्टडीज इन द डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश

3. MA मास मीडिया (हिंदी) इन द डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी

4. पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन इन द डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी
5.MSc एनवायरमेंट साइंस एंड मैनेजमेंट

6. MBA हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट

7. बीए (ऑनर्स) फ्रेंच एंड फ्रेंकोफोन स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज

8. बीए(ऑनर्स) स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज
यह भी पढ़ें

कोरोना फैलने से रोकेगा सोलर पावर डिसिन्फेक्शन सिस्टम, जानें इसके बारे में

6 जुलाई से 28 अगस्त के बीच होगा एंट्रेंस एग्जाम

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ( Jamia Millia Islamia University ) 134 पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करेगा। प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से 28 अगस्त के बीच होनी है। इसके अलावा जामिया 15 जुलाई से प्रवेश पत्र जारी करेगा।
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 30 जून 2021

जेएमआई ( JMI ) की ओर से प्रवेश को लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि नए कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 जून, 2021 तक जमा किया जा सकता है। फॉर्म भरने में अगर किसी तरह की कोई गलती होने पर स्टूडेंट्स 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच आवेदन पत्र को मॉडिफाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Summer Vacations : कोरोना के चलते जेएमआईयू में 1 मई से गर्मियों की छुट्टियां घोषित

Web Title: JMI Admission 2021-22 – Jamia Starts new departments and courses
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.