AP EAMCET 2020: संशोधित शेड्यूल जारी, परीक्षाएं 10 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगी आयोजित

AP EAMCET 2020: आंध्र प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021सत्र के लिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

<p>AP EAMCET 2020</p>
AP CET 2020: आंध्र प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021सत्र के लिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 10 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। वहीं इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने कहा कि एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाएं 17 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होंगी। इसके अलावा इंटीग्रेटेड टेस्ट 10 और 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा पोस्ट-ग्रेजुएट सीईटी की परीक्षाएं 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं एपीपीई सीईटी 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि शिक्षा सीईटी 1 अक्टूबर और लॉ सीईटी की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी। हर साल आंध प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हॉयर एजुकेशन मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, कृषि, कानून के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
AP CET 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

एपीईएमसीईटी 2020- 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 सितंबर

एपी आईसीईटी 2020- 10, 11 सितंबर

एपी पीजी-सीईटी- 28, 29, 30 सितंबर
एपी ईडीसीईटी 2020- 1 अक्टूबर
एपी एलडब्लूसीईटी 2020- 1 अक्टूबर

एपी पीईसीईटी- 2, 3, 4, 5 अक्टूबर

बता दें कि यह परीक्षा पहले जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे। वैसे यह कोई पहली परीक्षा नहीं है, जो कोविड-19 संक्रमण के कारण टाली गई हैं। इसके अलावा तमाम एग्जाम हैं, जिन्हें इस महामारी की वजह से टाल दिया गया था। इनमें तमाम राज्यों की बोर्ड सहित प्रतियोगी परीक्षाएं भी शामिल हैं। इनमें जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं हैं। हालांकि अब इन दोनों परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत अब यह दोनों परीक्षाएं सितंबर में होनी है लेकिन इनको लेकर भी विवाद गहराता जा रहा है। 1 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच यह परीक्षा कराना जोखिम भरा कदम हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी स्टूडेंट्स परीक्षा के स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.