नरेंद्र मोदी और इमरान खान से इतना कम इनकम टैक्स जमा करते हैं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2017 में उन्होंने 750 डॉलर यानी 55 हजार रुपए जमा किया इनकम टैक्स
इमरान खान ने 2017 में जमा किया था एक लाख रुपए से ज्यादा का इनकम टैक्स
पीएम मोदी ने 2019 के चुनावों में वित्त वर्ष 2017-18 की टैक्सेबल इनकम बताई थी 19.52 लाख रुपए

<p>US President Trump paid so little income tax from modi and imran</p>

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अमरीकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मात्र 750 डॉलर यानी 55 हजार रुपए अमरीका में टैक्स जो कि इमरान खान के मुकाबले आधा है। उसी साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक लाख रुपए से ज्यादा टैक्स भरा था। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2019 के इलेक्शन एफिडेविट में वित्त वर्ष 2017-18 की टैक्सेबल इनकम 19.92 लाख रुपए बताई थी। ताज्जुब की बात तो ये है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इमरान खान और नरेंद्र मोदी दोनों के मुकाबले काफी अमीर हैं। अमरीका के सफल उद्योगपतियों में उनका नाम शुमार होता है।

यह भी पढ़ेंः- आत्मनिर्भर के भारत के अनुरूप अपने बिजनेस मॉडल को बदल रहे हैं कारोबारी, जानिए क्या कर रहे हैं जरूरी बदलाव

ट्रंप ने भरा 750 डॉलर इनकम टैक्स
विदेशी मीडिया के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद 2017 में सिर्फ 750 डॉलर भारतीय रुपए के अनुसार 55202.18 का इनकम टैक्स भरा। जबकि उन्होंने समान अवधि के लिए भारत में अपने कारोबार की कमाई पर 1,45,400 डॉलर यानी 1.07 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स भरा। ट्रंप की ओर से इस न्यूज को पूरी तरह से फेक बताया है और रिपोर्ट को खारिज भी किया है। 2017 में ट्रंप ने पनामा में 15,598 डॉलर का टैक्स चुकाया था। जबकि फिलिपिंस में 1,56,824 डॉलर इनकम टैक्स दिया था। रिपोर्ट के अनुसार बीते 15 सालों में से 10 साल ट्रंप ने कोई संघीय आयकर जमा नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंः- सीनियर सिटीजन को 3 साल की Fixed Deposit पर ये बैंक पहुंचा रहे हैं बड़ा फायदा

इमरान ने भरा था दोगुना इनकम टैक्स
बात इमरान की करें तो पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने 2017 में 103,763 रुपए इमकम टैक्स जमा किया था, जो कि 2016 के मुकाबले करीब 50 हजार रुपए कम और अमरीकी राष्ट्रपति के 750 डॉलर यानी 55 हजार रुपए से करीब दो गुना है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 1981 से 2017 तक के बीच करीब 47 लाख रुपए का टैक्स जमा किया है। इस दौरान उन्होंने 2010 में 18.83 लाख रुपए इनकम टैक्स जमा किया था। आपको बता दें कि इमरान खान का परिवार पाकिस्तान में सबसे मशहूर और अमीर परिवार में हैं। मौजूदा समय में इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हैं।

यह भी पढ़ेंः- डीजल के दाम में लगातार राहत जारी, जानिए चौथे दिन कितना हुआ

भारत के प्रधान सेवक इतनी बताई थी टैक्सेबल इनकम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोनाल्ड ट्रंप और इमरान के मुकाबले काफी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अगर उनके टैक्स के बारे में बात करें तो 2019 के चुनाव में उन्होंने अपने एफिडेविट में वित्त वर्ष 2017-18 टैक्सेबल इनकम 19,92,520 रुपए बताई थी। इस एफिडेविट में पीएम के द्वारा कितना टैक्स जमा किया इस बात की जानकारी नहीं है। जब हमने एक सीए के माध्यम से उनकी टैक्सेबल इनकम के आधार पर टैक्स की रकम निकाली तो 4,07,756 रुपए बनती है। सीए के अनुसार अगर नरेंद्र मोदी भारत प्रधानमंत्री ना होकर आम नागरिक होते तो उन्हेें अपनी टैक्सेबल इनकम के अनुसार 4 लाख रुपए टैक्स जमा कराना होता, लेकिन वो अपनी सैलरी दान कर देते हैं और कई तरह के भत्ते और छूट भी मिलती है तो उनका टैक्स इससे कम हो सकता है। अगर मान लें को पीएम मोदी इतना टैक्स देते हैं तो अमरीकी राष्ट्रपति से 8 गुना ज्यादा बनता है।

इमरान और मोदी से कितने अमीर हैं ट्रंप
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर पॉलिटकल लीडर्स में एक है। अगर सरकारी सैलरी की ही बात करें तो उन्हें सालाना 4 लाख डॉलर है। जिसमें से वो एक डॉलर अपने पास और बाकी सैलरी दान कर देते हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई को उनकी कुल नेटवर्थ 2.1 बीलियन है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सैलरी 2 लाख रुपए ग्रॉस है। टैक्स और अदर डिडक्शन कर दें तो 1.96 लाख रुपए होती है। उनके पास कुल संपत्ति 50 मीलियन डॉलर है। वहीं नरेंद्र मोदी की बात करें तो 2019 के एफिडेविट के अनुसार उनके पास 2.50 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। जबकि उनकी प्रति माह सैलरी 1.60 लाख यानी 20 लाख रुपए सालाना है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.