कारोबार

रेल मंत्रालय का स्पष्टीकरण, नहीं काटी जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

रेल मंत्रालय ने सैलरी कटौती की खबरों को किया पूरी जरह से खारिज
अफवाह थी कि कर्मचारियों के वेतन-भत्ते में कटौती की बन रही है योजना

नई दिल्लीApr 21, 2020 / 02:38 pm

Saurabh Sharma

Railway Ministry clarification, employees salary will not be deduction

नई दिल्ली। रेलवे की ओर से उन तमाम खबरों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि रेलवे कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों को काटा जाएगा। रेलवे की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है इस तरह की खबरों पर ध्यान नहीं दिया जाना है। यह तमाम बातें और खबरें पूरी तरह से अफवाह है। मंत्रालय इस तरह की कोई योजना नहीं बना रहा है। आपको बता दें कि रेलवे को लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान हो रहा है। रेलवे सिर्फ जरूरी सामान को लाने और ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1252241138645299206?ref_src=twsrc%5Etfw

हो रहा है रेलवे को नुकसान
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिस वजह से रेलवे 13 लाख से ज्यादा कर्मियों और ऑफिसर्स रैंक के वेतन और भत्तों में कटौती करने का रहा है।

यह भी पढ़ेंः- जानिए, आरबीआई इस साल ब्याज दरों पर कब-कब ले सकता है फैसला

आखिर किस तरह के किए जा रहे थे दावे?
– टीए, डीए के साथ ओवरटाइम ड्यूटी के भत्तों को खत्म होगा।
– ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को ट्रेन चलाने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलने वाला भत्ता नहीं मिलेगा।
– लॉकडाउन के कारण ओवरटाइम ड्यूटी भत्ते में 50 फीसदी कटौती होने के आसार।
– मेल-एक्सप्रेस ड्राइवर और गार्ड को 500 किलोमीटर पर मिलने वाले 530 रुपए भत्ते में 50 फीसदी कमी।
– रेलकर्मियों के वेतन में छह महीने तक कमी की जाएगी।
– नॉन प्रैक्ट्रिस भत्ते में एक साल तक 50 फीसदी तक की कटौती जा सकती है।
– कर्मचारी के एक महीने ऑफिस ना आने पर ट्रांसपोर्ट भत्ते में 100 फीसदी काटी जाएगी।

Home / Business / रेल मंत्रालय का स्पष्टीकरण, नहीं काटी जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.