GST के 1 साल पूरे हाेने पर PM मोदी ने देश काे दी बधार्इ, कहा- अर्थव्यवस्था के लिए साकारात्मक रही नर्इ टैक्स व्यवस्था

GST के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधार्इ दी है।

<p>GST के 1 साल पूरे हाेने पर PM मोदी ने देश काे दी बधार्इ, कहा- अर्थव्यवस्था के लिए साकारात्मक रही नर्इ टैक्स व्यवस्था</p>

नर्इ दिल्ली। आज से ठीक एक साल पहले भारत में नर्इ टैक्स व्यवस्था के एक नए युग की शुरुआत हुर्इ थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवार्इ वाली एनडीए सरकार ने संसद के सेन्ट्रल हाॅल से देश को ‘One Nation One Tax’ टैक्स का तोहफा दिया था। आज इस नर्इ टैक्स व्यवस्था का एक साल पूरा हो गया। इसी के मद्देनजर केन्द्र सरकार आज ‘जीएसटी डे’ के तौर पर जश्न मनाएगी। आज केन्द्र सरकार के इस जश्न में कर्इ केन्द्रीय मंत्री भाग लेंगे जिसमें वो पिछले एक साल में जीएसटी से होने वाली उपलब्धियों को गिनाएंगे। आज सुबह ही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जीएसटी की उपलब्धियों के बारे में कर्इ बातों का जिक्र किया।

https://twitter.com/hashtag/GSTForNewIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा की, “जीएसटी के एक साल पूरा होने पर मैं भारत के सभा नागरिकों काे बधार्इ देता हूं। सहकारी फेडरलिज्म आैर ‘टीम इंडिया’ भावना का एक जीवंत उदाहरण, जीएसटी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाया है। “

https://twitter.com/hashtag/GSTForNewIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि, “जीएसटी ने देश में ग्रोथ, सिम्पलीसिटी आैर पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है। इससे अाैपचारिक सेक्टर को एक बड़ा बूस्ट मिला है। वहीं उत्पादकता में बढ़ोतरी हुर्इ है। यही नहीं इससे र्इज आॅफ डूइंग बिजनेस में भी फायदा हुआ है, जिससे की छोटे एवं मध्यम करोबार को फायदा हुआ। “

पिछले साल एक जुलार्इ को शुरू हुर्इ थी नर्इ टैक्स व्यवस्था

इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था को पहले से आसान बनाने के लिए देशभर में वन नेशन वन टैक्स के मोटो से जीएसटी को लागू किया था। जीएसटी बिल में केन्द्र सरकार सीजीएसटी आैर राज्य सरकारें एसजीएसटी वसूलती है। इसे 30 जून 2017 को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी आैर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लागू किया था। जीएसटी के लागू होने के बाद से टैक्सपेयर बेस में इजाफा हुआ है अौर साथ ही तकनीक की मदद से आसान टैक्स भरना आसाना हो गया है। हालांकि, विपक्ष ने इस नर्इ टैक्स व्यवस्था की अालोचना की है। विपक्ष ने कहा है कि इससे छोटे आैर मझोले कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.