Indigo लेकर आया Special Offer, 10 फीसदी किराया देकर कराएं Ticket Booking

Indigo कोरोना काल में लेकर आया ‘Flex Pay’ नाम का स्पेशल ऑफर
Indigo ने मात्र 10 फीसदी Fare देकर Booking कराने का विकल्प दिया

<p>Indigo special offer, make ticket booking by paying 10 PC fare</p>

नई दिल्ली। देश की सबसे एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ( IndiGo Airlines ) ने लॉकडाउन के बाद कोरोना काल के बीच खास ऑफर पेश किया है। विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने मात्र 10 फीसदी किराया देकर बुकिंग ( indigo o Ticket Fare Booking ) कराने का विकल्प दिया है। कंपनी की ओर से इस ऑफ को स्पेशल नाम दिया गया है। आइए अपको भी बताते हैं इस ऑफर के बारे में…

Indian Railway ने किया लाखों नौकरियां देने का ऐलान, जानिए किन लोगों को मिलेगा मौका

कंपनी ने आज बताया कि उसने ‘फ्लेक्स पे’ के नाम से नये ऑफर की शुरुआत की है। इसके तहत यात्री मात्र 10 प्रतिशत किराया देकर बुकिंग करा सकता है। किराये की शेष राशि का भुगतान 15 दिन के भीतर करना होगा। प्रति यात्री प्रति सेक्टर न्यूनतम 400 रुपये का भुगतान बुकिंग कराते समय करना होगा।

HUL ने Fair and Lovely से ‘Fair’ हटाने का किया ऐलान, फायदा होगा या नुकसान?

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए इंडिगो की वेबसाइट से कम से कम 15 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। ‘फ्लेक्स पे’ के तहत किया गया भुगतान वापस नहीं होगा। यदि शेष राशि का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो दी गयी राशि वापस नहीं होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.