कारोबार

बुलेट ट्रेन से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये दो हाई स्पीड ट्रेन, राजधानी-शताब्दी को छोड़ेंगी पीछे

7 Photos
Published: January 20, 2018 09:56:34 am
1/7

भारतीय रेलवे दो नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च करने वाला है। इन ट्रेनों को ‘ट्रेन 18’ और ट्रेन 20 नाम दिया गया है।

2/7

ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें, राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस से भी ज्यादा स्पीड वाली होंगी। इनमे से ट्रेन 18 की दो ट्रेनें इसी साल अगस्त से पटरी पर उतारी जानी है।

3/7

देश की सबसे हाई स्पीड वाली इन ट्रेनों को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई में डेवलप किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्रालय 120 करोड़ रुपए जारी कर चुका है।

4/7

यह ट्रेन मेट्रो की तरह बाहरी स्टेनलेस स्टील की होगी,जिसकी बॉडी पूरी तरह कंपनमुक्त होगी और अंदर से फाइबर की बॉडी है। इसके अलावा यह मेट्रो की तरह ही एक ही प्लेटफार्म से आगे और पीछे दोनों दिशाओं में दौड़ सकेगी।

5/7

बताया जा रहा है कि ट्रायल रन के दौरान इसकी स्पीड 176 किलोमीटर/घंटा रही। हालांकि, पटरी पर इसे 170 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जाएगा। अभी तक गतिमान एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी स्पीड 160 है।

6/7

आईसीएफ के जीएम सुधांशु मणि ने जानकरी दी कि ट्रेन 18 शताब्दी को और ट्रेन 20 राजधानी को स्टेपवाइज रिप्लेस करेंगी।

7/7

इन ट्रेनों का नाम इनके लॉन्च ईयर के तर्ज पर रखा गया है। एक ट्रेन को 2018 में लॉन्च किया जाएगा, इसी वजह से इसे ट्रेन 18 नाम दिया गया है, जबकि ट्रेन 20 को 2020 तक लाने की प्लानिंग है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.