कारोबार

16 दिनों में सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया आयात शुल्क, 17 वस्तुआें पर बढ़ा 20 फीसदी तक शुल्क

केंद्र सरकार ने 16 दिनों के अंदर दूसरी बार वस्तुआें पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार सरकार ने 17 वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 से 20 फीसदी तक बढ़ाया है।

Oct 12, 2018 / 01:45 pm

Saurabh Sharma

16 दिनों में सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया आयात शुल्क, 17 वस्तुआें पर बढ़ा 20 फीसदी तक शुल्क

नर्इ दिल्ली। केंद्र सरकार ने 16 दिनों के अंदर दूसरी बार वस्तुआें पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार सरकार ने 17 वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 से 20 फीसदी तक बढ़ाया है। नर्इ दरें आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गर्इ हैं। इससे पहले 26 सितंबर को घरेलू रेफ्रिजरेटर और एअर कंडीशनर सहित 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क को बढ़ाया गया था। वहीं दूसरी आेर सरकार ने स्थानीय निर्माताओं के लिए संचार उपकरणों में इंपोर्टेड इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।

इन उत्पादाें पर इतना हुआ शुल्क
– सरकार ने 7 उत्पाद पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है।
– कुल 8 उत्पादों पर आयात शुल्क 0 से बढ़कर 10 फीसदी हो गया है।
– 9 उत्पादों के पीसीबीए पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई गई है।
– मोबाइल से जुड़े सामान पर भी शुल्क बढ़ गया है।

ये है सरकार का मत
सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि केंद्र सरकार का यह मानना है कि कस्‍टम टैरिफ एक्‍ट 1975 के चैप्‍टर 85 के तहत आने वाले सामान पर आयात शुल्‍क बढ़ाया जाना चाहिए और अभी के हालात के हिसाब से इस पर तुरंत कदम उठाना जरूरी है। उधर, डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट आ रही है। यह 74 के ऊपर बना हुआ है।

ताकि कम हो सके चालू घाटा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों और रुपये में लगातार हो रही गिरावट के चलते चालू खाता घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठाया है। अप्रैल-जून में चालू खाता घाटा जीडीपी का 2.4 फीसद तक हो गया।

Home / Business / 16 दिनों में सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया आयात शुल्क, 17 वस्तुआें पर बढ़ा 20 फीसदी तक शुल्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.