April और May के महीने में Gold Import में आई भारी कमी, जानिए सरकार के आंकड़े

वित्त वर्ष के शुरूआती दो महीनों में Gold Import घटकर 7.914 करोड़ डॉलर का रह गया
वर्ष 2019-20 की समान अवधि के दौरान Gold Import 8.75 अरब डॉलर का हुआ था

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से घरेलू भौतिक मांग ( Physical Demand ) ना होने के कारण सोने के आयात ( Gold Import ) में भारी कमी देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो वित्त 2020-21 के शुरुआती दो महीनों यानी अप्रैल और मई में गोल्ड का इंपोर्ट घटकर ( Gold Import Decline ) 7.914 करोड़ डॉलर का रह गया। वाणिज्य मंत्रालय ( Ministry of Commerce ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोने के आयात में हुई इस गिरावट का कारण कोविड-19 महामारी की वजह से मांग में कमी के कारण देखने को मिली है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 8.75 अरब डॉलर का देखने को मिला था। आपको बता दें के सोने का आयात कम होने से देश के व्यापार घाटे को कम करने में काफी मदद मिलती है।

अगर आप भी Bank Account से निकालते हैं 20 लाख रुपए से ज्यादा, जान लीजिए क्या कहता है SBI का नियम

चालू व्यापार घाटे में आई कमी
– मौजूदा वित्त के अप्रैल-मई महीने में 2020 आयात और निर्यात के बीच का अंतर 9.91 अरब डॉलर रह गया।
– साल भर पहले समान अवधि में यही अंतर 30.7 अरब डॉलर था।
– भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार व्यापार घाटा कम होने से भारत ने जनवरी-मार्च तिमाही में 0.6 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के 0.1 फीसदी के बराबर चालू खाता अधिशेष बचा है।
– देश के चालू खाता में 0.6 अरब डॉलर बकाया हैं। साल भर पहले की समान अवधि में चालू खाता घाटा 4.6 अरब डॉलर या जीडीपी के 0.7 प्रतिशत के बराबर दर्ज हुआ था।

PM Modi की इस योजना में होगा Corona का Treatment , जानिए क्या है सरकार का प्लान

ज्वेलरी के निर्यात में 82.46 फीसदी की गिरावट
– दिसंबर, 2019 से सोने के आयात में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
– मार्च, 2020 में सोने के आयात में गिरावट 62.6 फीसदी देखने को मिली।
– अप्रैल 99.93 फीसदी और मई 2020 में 98.4 फीसदी देखने को मिली।
– देश में सालाना 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है।
– अप्रैल-मई 2020 में रत्न और आभूषण निर्यात 82.46 फीसदी घटकर 1.1 अरब डॉलर रहा।
– 2020-21 के पहले दो महीनों के दौरान चांदी का आयात भी 30.7 फीसदी कम होकर 43.789 करोड़ डॉलर रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.