पौने दो करोड़ रुपए में बिक गया दाऊद की ‘हसीना’ का फ्लैट, जानिए किसने दिखाई हिम्मत

इच्छुक लोगों को 28 मार्च तक आवेदन करना था दाखिल।
नीलामी में भाग लेने के लिए 30 लाख रुपए करने थे जमा।
फ्लैट की कीमत 1.69 करोड़ रुपए की गई थी निर्धारित।

<p>पौने दो करोड़ रुपए में बिक गया दाऊद की &#8216;हसीना&#8217; का फ्लैट, जानिए किसने दिखाई हिम्मत</p>

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के फ्लैट की सोमवार को नीलामी हो गई। यह फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित गार्डन हॉल अपार्टमेंट में है। इस प्लैट की नीलामी विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम ( SAFEMA act ) के तहत की गई है। नीलामी की शुरुआती कीमत 1.69 करोड़ रुपए थी, जो 1.80 करोड़ रुपए नीलाम हुई। अभी तक खरीदार का नाम नहीं पता चल सका है।

यह भी पढ़ेंः- आईएलएंडएफएस बांडों में फंसी पीएफ, पेंशन निधि को बचाने आया एनसीएलएटी

दो से तीन लोगों के नीलामी में शामिल होने की बात आई सामने
जानकारी के अनुसार इस नीलामी में दो से तीन लोगों के आने की बात सामने आई थी। जिन्होंने फ्लैट का निरीक्षण भी किया था। आपको बता दें कि 2014 में अपनी मौत से पहले हसीना इसी फ्लैट में रहती थी। बताया जाता है कि देश छोड़कर फरार होने से पहले दाऊद भी इसी फ्लैट में रहता था।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम

https://twitter.com/ANI/status/1112617956033380353?ref_src=twsrc%5Etfw

यह है खास बातें
– इस फ्लैट को खरीदने के इच्छुक लोगों को 28 मार्च तक आवेदन दाखिल करना था।
– नीलामी में भाग लेने के लिए 30 लाख रुपए जमा करने थे।
– फ्लैट की कीमत 1.69 करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी।
– CBI इस फ्लैट पर 1997 से ही कब्जा करने की कोशिश कर रही थी लेकिन मामला अदालत में होने की वजह से ऐसा नहीं हो सकता।
– हसीना इसी मकान में रहकर अपना कारोबार चलाती थी।
– सुप्रीम कोर्ट में मामले जाने के बाद SAFEMA और NDPS मुंबई इस फ्लैट पर कब्जा पाने में कामयाब रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.