कारोबार

अरविंद सुब्रमण्यन ने सरकारी बैंकों की संख्या पर उठाये सवाल

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने सरकारी बैंकों की संख्या पर सवाल उठाया है।

नई दिल्लीJul 14, 2018 / 08:57 am

Manoj Kumar

अरविंद सुब्रमण्यन की सलाह- देश में हों मात्र एक दर्जन बैंक

नई दिल्ली। देश में सरकारी बैंकों की संख्या को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं। अब देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने सरकारी बैंकों की संख्या पर सवाल उठाया है। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि देश में बैंकों की संख्या एक दर्जन के करीब होनी चाहिए। इसमें भी सरकारी बैंकों का संख्या 3 से 5 होनी चाहिए। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा है कि देश में सरकारी बैंकों की तुलना में निजी बैंकों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।
देश को और सुधारों की जरूरत

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का कहना है कि देश में बैंकिंग सेक्टर की स्थिति को बेहतर करने के लिए और सुधारों की जरूरत है। उनका कहना है कि हमें गवर्नेंस में सुधार पर जोर देना चाहिए। इसके लिए निजी सेक्टर की भागीदारी भी बढ़ानी चाहिए। सुब्रमण्यन का कहना है कि देश के स्वस्थ आर्थिक सिस्टम के लिए 3 से 5 सरकारी बैंक, 3 से 4 प्राइवेट बैंक और 1-2 विदेशी बैंक भी होने चाहिए।
केंद्र सरकार-आरबीआइ के बीच मतभेद जरूरी

एक सवाल के जवाब में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि केंद्र सरकार और आरबीआइ के बीच कुछ मतभेद हमेशा रहते हैं। सुब्रमण्यन ने कहा कि दोनों के उद्देश्य और जनादेश अलग-अलग हैं। एेसे में थोड़ी बहुत टेंशन होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई टेंशन नहीं होगी तो काम सही दिशा में नहीं होगा। पूर्व आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन को सुब्रमण्यन ने अपना बेहतर दोस्त बताया।
नोटबंदी पर 5 साल बाद हो सकेगा आकलन

नोटबंदी के फैसले के सवाल पर अरविंद सुब्रमण्यन का कहना है कि यह फैसला सही था या गलत, इसका आकलन 5 साल बाद ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि पैसों का सिस्टम में वापस आने का मतलब यह कतई नहीं है कि कालाधन समाप्त हो चुका है। आपको बता दें कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने पिछले महीने ही अपना पद छोड़ने की बात कही थी। इसकी जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग के जरिए दी थी।
ये भी पढ़ें–

— आईएचएच हेल्थकेयर के हाथों में फोर्टिस हेल्थकेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी

— दुनिया के इन नेताआें को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, नरेंद्र मोदी का नहीं है इस लिस्ट में नाम
— 300 करोड़ की लागत से बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर पर आया संकट, एनजीटी ने उठाया ये कदम

— मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब आपके घर पर पहुंचेगी आपकी रसोर्इ, बस करना होगा यह काम

Home / Business / अरविंद सुब्रमण्यन ने सरकारी बैंकों की संख्या पर उठाये सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.