जीएसटी ने फिर दिया झटका, अगस्त में टैक्स कलेक्शन 2,523 करोड़ रुपए घटा

वित्त मंत्रालय ने अगस्त माह में जीएसटी के तहत टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

<p>जीएसटी ने फिर दिया झटका, अगस्त में टैक्स कलेक्शन 2,523 करोड़ रुपए घटा</p>
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन के एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को बड़ा झटका दिया है। अगस्त माग में जीएसटी कलेक्शन में 2.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 93,960 करोड़ रुपए रह गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में जीएसटी कलेक्शन जुलाई की तुलना में 2,523 करोड़ रुपए कम है। इस साल जुलाई में जीएसटी से 96,483 करोड़ रुपए और जून में 95,610 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। मंत्रालय ने कहा है कि संभवत: जुलाई में कुछ वस्तुओं पर करों की दरें घटाने के कारण ग्राहकों ने खरीद टाल दी होगी जिसकी वजह से टैक्स कलेक्शन संग्रह कम रहा है।
21 जुलाई को कम हुई थीं टैक्स की दरें

करों की दरों में कमी की घोषणा 21 जुलाई को की गई थी, जबकि इसके लिए अधिसूचना 27 जुलाई को जारी की गई थी। इस दौरान ग्राहक कर कम होने का इंतजार करते रहे होंगे। अगस्त में केंद्रीय जीएसटी का कलेक्शन 15,303 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी का 21,154 करोड़ रुपए, आईजीएसटी का 49,876 करोड़ रुपए और उपकर का 7,628 करोड़ रुपए रहा। आईजीएसटी में आयात पर प्राप्त 26,512 करोड़ रुपए और उपकर में आयात पर प्राप्त 849 करोड़ रुपए का शुल्क भी शामिल है। जुलाई महीने के लिए 31 अगस्त तक 67 लाख जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरे गए। जून महीने के लिए 31 जुलाई तक 66 लाख रिटर्न भरे गए थे। केरल में जुलाई के लिए रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 05 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।
सरकार का तर्क, अगस्त में घटता है टैक्स कलेक्शन

सरकार ने बताया कि विवादित कर मामलों में समझौते के तहत अगस्त में केंद्रीय जीएसटी के तहत 36,963 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी के तहत 41,136 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। जून और जुलाई के लिए राज्यों को 14,930 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई। अगस्त में कर संग्रह कम रहने के पीछे सरकार ने और तर्क देते हुए कहा है कि आमतौर पर जुलाई की तुलना में अगस्त में कम कर जमा होता है। पारंपरिक रूप से जुलाई में टैक्स कलेक्शन वार्षिक टैक्स राजस्व का 8.2 फीसदी और अगस्त में 7.7 फीसदी रहता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.