दस का दम

एेसे फैलता है एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हुआ एेसा ये कैंसर, जानें क्या हैं लक्षण

10 Photos
Published: July 04, 2018 04:06:31 pm
1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है और वो इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो चुकी हैं। सोनाली ने इस कैंसर की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। बता दें, सोनाली को मेटास्टेसिस कैंसर हुआ है। आइए जानतें क्या है ये कैंसर आैर कैसे फैलता है ये कैंसर। साथ ही इसके लक्षण क्या हैं।

 

2/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टेसिस कैंसर से पीड़ित हैं। मेटास्टेसिस शब्द का अर्थ है कैंसर का फैलना।

 

 

3/10

शरीर में मौजूद ट्यूमर से कैंसर सेल्स टूटने के बाद खून में मिलकर पूरे शरीर में फैलने लगते हैं। इस स्थिति को मेटास्टेसिस कैंसर कहते हैं।

 

4/10

कैंसर सेल्स शरीर के अन्य हिस्सों में ट्यूमर बनाती हैं, जिन्हें मेटास्टेटिक ट्यूमर के रूप में जाना जाता है। हालांकि, प्राइमरी और मेटास्टैटिक कैंसर नेचर में समान हैं।

 

5/10

कैंसर के कई रूपों के चौथे चरण में एक मेटास्टैटिक होता है। मेटास्टैटिक एक गंभीर चरण है क्योंकि इसका मतलब है कि कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलाने के लिए मजबूत है।

 

6/10

मेटास्टैटिक कैंसर के प्राइमरी रूप के समान होता है। उदाहरण के लिए, यदि ब्रेस्ट कैंसर फेफड़ों में फैलता है, तो इसे मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर कहा जाएगा लंग्स का कैंसर नहीं। मेटास्टैटिक कैंसर का उपचार चरण IV ब्रेस्ट कैंसर की तरह होगा। क्योंकि कैंसर प्रकृति में समान हो सकते हैं, डॉक्टर अक्सर कैंसर के प्राइमरी स्पॉट का पता लगाने में असफल हो सकते हैं। इस तरह के निदान को कैंसर ऑफ अननोन प्राइमरी (सीयूपी) के रूप में जाना जाता है।

 

7/10

कैंसर के हड्डी में फैलने से दर्द और फ्रैक्चर हो सकता है।

 

8/10

ब्रेन में कैंसर फैलने से सिरदर्द, दौरे, या चक्कर आते हैं।

 

9/10

फेफड़ों में कैंसर फैलने से सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।

 

10/10

लीवर में कैंसर फैलने से पीलिया और पेट में सूजन आ जाती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.