‘विनर विनर चिकन डिनर’ के पीछे छिपा है गहरा राज, जानें PUBG के बारे में 10 रोचक बातें

जानिए PUBG वर्ल्ड (amazing facts about pubg ) की 10 हैरान देने वाले राज

नई दिल्ली। PUBG नाम तो सुना ही होगा। खतरनाक गेम, जिसने भी एक बार खेला बस खेलता रह गया। आज के दौर में हर घर में PUBG का एक खिलाड़ी तो मिल ही जाएगा । लेकिन इसके बारे में ऐसी बहुत सी जानकारी (PUBG Facts) है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज हम आपको PUBG गेम के बारे में 10 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएगें। (amazing facts about pubg in hindi)
1- PUBG साल 2017 में PC और XBOX प्लेटफॉर्म के लिए लांच किया गया था। एक ही साल में गेम ने इस कदर हंगामा मचाया कि इसे मोबाइल के लिए भी बना दिया गया।
2- PUBG यानी ‘PlayerUnknown’s Battlegrounds’ गेम एक जापानी मूवी से प्रेरित हैं। इस मूवी में भी कुछ लोगों को एक टापू पर छोड़ दिया जाता है। ये सभी आपस में लड़ते हैं और अंत में सिर्फ एक ही बचता है। है ना बिल्कुल सेम टू सेम…
3- गेम के कॉन्सेप्ट को तो आप समझ गए अब ये जान लिजिए की इस गेम का नाम PUBG की क्यों रखा गया। दरअसल, इस गेम के पापा ब्रेंडन ग्रीन जिसने इस गेम को बनाया वे इसे बनाने से पहले आर्मा-2 गेम खूब खेलते थे। इस गेम में उन्होंने अपना नाम Player Unknown रखा था। तो समझ गए ना की कहां से आया PUBG
4- PUBG लांच होने के कुछ ही सालों में दुनिया का सबसे बेहतरीन वीडियो गेम बन गया। PUBG एकलौता ऐसा गेम हैं जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग खेलते हैं । मात्र भारत में PUBG खेलने वालों संख्या 30 मिलियन को पार कर चुकी है और इस गेम के 200 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं |
5- PUBG खेलने वालों को सबसे ज्यादा डर ब्लू जोन से लगता है। ये एक सर्कल होता है जो समय के साथ-साथ छोटा होता रहता है।Game में ज्यादातर लोग तो इससे ही मर जाते हैं। PUBG में ब्लू जॉन का आईडिया, सोवियत संघ की सेना से लिया गया है।
6- PUBG खेलने वाले खुद अपने डॉक्टर होते हैं। मतलब आप आसानी से अपने को खुद को “हील” कर सकते हैं और अपनी जान भी बचा सकते हैं। लेकिन कभी कभी आप को हील करने की जगह नहीं मिलती। तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप आसानी से खुद को बचा सकते हैं वो जगह है समंदर। समंदर के अंदर कोई भी गोली आपको छु नहीं सकती हैं
7- जब PUBG लांच हुआ था तो इसमें अंडरग्राउंड टनल जैसी कोई जगह नहीं होती थी लेकिन फिर कुछ महीनों बाद इसे मैप जोड़ दिया गया। जिससे गेम और मजेदार हो गया।

8- PUBG जितने के बाद विनर विनर चिकन डिनर (winner winner chicken dinner) का ईनाम मिलता है। अगर आप नहीं जानते कि ये winner winner chicken dinner है क्या तो अब जान लिजिए। दरअसल, 19 वीं शताब्दी में जुएं का एक खेल खेला जाता था। गेम में जब कोई ज्यादा पैसा बटोर लेता था तो बाकि के लोग “विनर विनर चिकन डिनर” कहते थे।
9- PUBG गेम की कुछ जगह असल में भी मौजूद हैं। इन जगहों को आप Erangel और Sanhok वाले Map में देख सकते हैं |

10- सब कुछ तो जान लिया अब गेम की कमाई के बारे जान लें । PUBG कमाई के मामले में ज्यादातर गेम्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है | पबजी कमाई के मामले में दुनिया की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली गेम्स में शामिल हो चुकी है |
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.