पीएम आवास प्रगति में साबला फिसड्डी, सीईओ ने दिए निर्देश

डूंगरपुर (साबला). अधिकारियों व कार्मिकों की उदासीनता के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना में साबला पंचायत समिति की हालत दयनीय है। पूरे जिले में आवास को लेकर सबसे नीचे 10 वें पायदान पर खड़ी है। स्थिति को सुधारने के लिए अब जिला परिषद के अधिकारियों को भागदौड़ करनी पड़ रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने गुरुवार को म्याला ग्राम पंचायत में पीएम आवास की प्रगति का निरीक्षण किया।

<p>पीएम आवास प्रगति में साबला फिसड्डी, सीईओ ने दिए निर्देश</p>
डूंगरपुर (साबला). अधिकारियों व कार्मिकों की उदासीनता के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना में साबला पंचायत समिति की हालत दयनीय है। पूरे जिले में आवास को लेकर सबसे नीचे 10 वें पायदान पर खड़ी है। स्थिति को सुधारने के लिए अब जिला परिषद के अधिकारियों को भागदौड़ करनी पड़ रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने गुरुवार को म्याला ग्राम पंचायत में पीएम आवास की प्रगति का निरीक्षण किया। घर-घर सम्पर्क कर आवास कार्य को शुरू करने और तय समय में पूरा करने के लिए सीईओ ने विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं राउमावि में विधायक मद से चल रहे कार्य को लेकर चर्चा की। सीईओ ने बताया कि साबला पंचायत समिति में पीएम आवास को लेकर टारगेट अधिक मिले। कई आवास ऐसे हैं जहां लोग कार्य शुरू ही नहीं कर रहे है, उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित किया। लाभार्थियों के खातों में राशि नहीं आने की समस्या भी सामने आई। पीएम आवास को लेकर स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय अधिकारी सरपंच व सचिव का कहना भी नहीं मानते है। इस दौरान सरंपच राजेन्द्र मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राठौड, नारायणलाल मीणा आदि मौजूद रहे। इधर, पीएम आवास को लेकर पाल निठाउवा व काब्जा पंचायतों में भी निरीक्षण किए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.