पदोन्नति के तोहफे से खिले शिक्षकों के चेहरे

डूंगरपुर (बनकोड़ा) . उदयपुर मंडल में तृतीय वेतन श्रंृखला से द्वितीय वेतन श्रंृखला में पदोन्नत हुए 136 वरिष्ठ अध्यापकों को काउंसलिंग के बाद पदस्थापन आदेश संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) उदयपुर मंडल धर्मेन्द्र कुमार जोशी ने जारी कर दिए। इन नव पदोन्नत हिन्दी एवं सामान्य विषय के वरिष्ठ अध्यापकों को 26 अप्रेल तथा सामाजिक विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापकों को 27 अप्रेल तक कार्यग्रहण करना होगा। पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन जारी किए गए है उनमें हिन्दी टीएसपी 58, सामान्य विषय के टीएसपी 30 व नॉन टीएसपी 21 तथा

<p>पदोन्नति के तोहफे से खिले शिक्षकों के चेहरे</p>
डूंगरपुर (बनकोड़ा) . उदयपुर मंडल में तृतीय वेतन श्रंृखला से द्वितीय वेतन श्रंृखला में पदोन्नत हुए 136 वरिष्ठ अध्यापकों को काउंसलिंग के बाद पदस्थापन आदेश संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) उदयपुर मंडल धर्मेन्द्र कुमार जोशी ने जारी कर दिए। इन नव पदोन्नत हिन्दी एवं सामान्य विषय के वरिष्ठ अध्यापकों को 26 अप्रेल तथा सामाजिक विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापकों को 27 अप्रेल तक कार्यग्रहण करना होगा। पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन जारी किए गए है उनमें हिन्दी टीएसपी 58, सामान्य विषय के टीएसपी 30 व नॉन टीएसपी 21 तथा सामाजिक विज्ञान विषय के टीएसपी 24 तथा नॉन टीएसपी 03 सहित कुल 136 तृतीय वेतन श्रंृखला शिक्षकों को द्वितीय वेतन श्रंृखला वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए है। वही संस्कृत विषय के रिक्त पदों की सूची जारी की गई है।
विज्ञान व गणित की सूची पर हाईकोर्ट की रोक
विज्ञान व गणित विषय के तृतीय श्रेणी के 184 शिक्षकों की डीपीसी के बाद पदस्थापन के लिए प्रस्तावित 10 व 12 अप्रेल को होने वाली काउंसलिंग पर हाईकोर्ट जोधपुर ने पीडि़त शिक्षकों की याचिका के बाद रोक लगा दी है, जिससे पदोन्नति की आस लगाए शिक्षकों को इंतजार करना पड़ेगा। तृतीय वेतन श्रंखला में पदस्थापित शिक्षक के संस्था प्रधान पदोन्नत कार्मिक को निर्धारित तिथि तक पदोन्नति ग्रहण करने यथासमय कार्यमुक्त अनिवार्य रूप से करेंगें। यदि पदोन्नत कार्मिक पदोन्नति ग्रहण नहीं करना चाहता है तो संबंधित कार्मिक से लिखित में पदोन्नति परित्याग करने का आवेदन पत्र प्राप्त कर संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) उदयपुर मंडल उदयपुर को भेजना होगा व सेवा पुस्तिका में परित्याग करने का अनिवार्यत: इन्द्राज करना होगा। ०१ जून २००२ को या उसके बाद दो से अधिक संतान होने पर कार्मिक पदोन्नति का पात्र नहीं होगा। संस्था प्रधान कार्मिक से संतान का प्रमाण पत्र प्राप्त कर इस आधार पर प्रमाणीकरण कर कार्यमुक्ति की सूचना में अंकित करना होगा। किसी कार्मिक के वर्तमान में निलम्बन अथवा सीसीए 16, 17 के अन्तर्गत कोई विभागीय कार्रवाई विचाराधीन हो तो ऐसे कार्मिक को पदोन्नति पर कार्यमुक्त नहीं करना है एवं सम्पूर्ण वस्तुस्थिति से अविलम्ब संयुक्त निदेशक को अवगत करवाना होगा।
डूंगरपुर जिले में संस्कृत विषय में टीएसपी से 70 शिक्षक वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नत हुएं है जिसमें ब्लाँकवार सागवाड़ा 16, आसपुर 13, डूंगरपूर 11, सीमलवाड़ा, साबला व चीखली प्रत्येक ब्लाँक में 6 -6, गलियाकोट 5, बिछीवाड़ा 3 तथा दोवड़ा व झोथरी में 2 -2 वरिष्ठ अध्यापक शामिल है । वहीं संस्कृत टीएसपी से 177 व नाँन टीएसपी से 28 तथा उर्दू के नॉन टीएसपी के 02 को वरिष्ठ अध्यापक के रूप में पदोन्नति मिली है ।
डूंगरपुर जिले को मिले वरिष्ठ अध्यापक
डूंगरपुर जिले में हिन्दी विषय में टीएसपी से 25 शिक्षक वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नत हुए है, जिसमें ब्लॉकवार डूंगरपुर 9, बिछीवाड़ा 4, सागवाड़ा 4, आसपुर 3, झोथरी 2, साबला, चीखली व दोवड़ा के 1 -1 वरिष्ठ अध्यापक शामिल है। सामान्य विषय में सीमलवाड़ा 2 तथा दोवड़ा व गलियाकोट को 1-1 वरिष्ठ अध्यापक मिले है। वहीं सामाजिक विज्ञान में ब्लॉकवार सागवाड़ा 4, डूंगरपुर, गलियाकोट, सीमलवाड़ा, झोथरी व सागवाड़ा प्रत्येक को 2-2 तथा आसपुर को 1 वरिष्ठ अध्यापक मिला है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.