फेसबुक पर दोस्ती करनी पड़ सकती है भारी

डूंगरपुर. सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर बिना जान पहचान के किसी से भी दोस्ती करना अब यूजर्स को भारी पड़ सकता है। सायबर अपराधी अब फेसबुक पर युवाओं से दोस्ती कर उनके फोटो-वीडियो से अश्लील कंटेट बनाकर रुपए ऐंठने का काला कारनामा कर रहे है।

<p>फेसबुक पर दोस्ती करनी पड़ सकती है भारी</p>
फेसबुक पर दोस्ती करनी पड़ सकती है भारी
डूंगरपुर. सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर बिना जान पहचान के किसी से भी दोस्ती करना अब यूजर्स को भारी पड़ सकता है। सायबर अपराधी अब फेसबुक पर युवाओं से दोस्ती कर उनके फोटो-वीडियो से अश्लील कंटेट बनाकर रुपए ऐंठने का काला कारनामा कर रहे है।
इस तरह बनाते है अश्लील वीडियो
सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों ने लोगों से ठगी करने का नया रास्ता अपनाया है। बदमाश अब फेसबुक पर युवाओं को लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं।
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने पर उनसे मेसेंजर से बातें कर नजदीकियां बढ़ाते हैं। साथ ही व्हाट्सएप्प नम्बर लेकर उनसे बात करते है।
यह अपराधी युवाओं से अश्लील वीडियो कॉल करवाते हैं और फिर अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से उनका वीडियो रेकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देते हैं। ऐसा नहीं करने की एवज में वह युवाओं को ब्लैकमेल कर ऑनलाइन रुपए भेजने की मांग करते है।
सात से आठ मामले डूंगरपुर में भी
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले में अश्लील वीडियो बनाए जाने की वारदातें अब तक सात से आठ युवाओं के साथ हो चुकी है। इनमें से युवाओं के परिजनों से डरा-धमका कर पांच हजार से लगाकर एक लाख रुपए तक की राशि वसूली गई है। परिजनों ने बदमाशों के खाते में ऑनलाइन राशि जमा भी करवाई है। हालांकि इस तरह के मामले की एक भी रिपोर्ट जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.