गांधी जी के सपनों को साकार करने कर रहे कार्य

नेहरू युवा केन्द्र ने चलाया स्वच्छता अभियान युवाओं ने बस स्टैंड में श्रमदान कर की सफाई

<p>Working to make Gandhi&#8217;s dreams come true</p>

गाड़ासरई. नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी द्वारा बस स्टैण्ड गाडासरई में साफ सफाई की गई। उमेश चंद्र नायक वरिष्ठ समाजसेवी गाडासरई के मार्गदर्शन में साफ सफाई महाअभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है हमें युवाओं के मार्गदर्शन में ही काम करना चाहिए। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जो हम सब के सपनों को साकार करेगा। क्लीन इंडिया जो महाअभियान चलाया जा रहा है उसमें प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांधी जी के सपनों को साकार करने का कार्य बहुत ही सराहनीय है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा गांव-गांव गली-गली स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। अजय बैरागी ने युवाओं से कहा की हमें ग्रीन डिंडोरी सपनों को साकार करना है एवं डॉ मानसिंह करपेती ने बस स्टैंड में साफ सफाई करते हुए सभी युवाओं माता बहनों से कहा कि हमें विकासखंड बजाग को स्वच्छ बनाना है । बलराम मरावी सरपंच ने युवाओं माताओं बहनों से अपील की है कि हमें गाडासरई में गंदगी मुक्त जिला बनाना है जिसमें हमारा सपना साकार होगा। रमाकांत साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गाडासरई ने स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें जिले को प्रदेश की स्वच्छता के तहत प्रथम जिला बनाने का संकल्प लेना होगा। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ भारत मिशन में सपने साकार करेगी, रमाकांत साहू ने सभी युवाओं से कहा कि हमें गंदगी मुक्त गाडासरई बनाना होगा। जिससे हम स्वच्छ जल वायु में रह सकें, शशि विनोद साहू जनपद सदस्य बजाग ने कहा कि हमें गंदगी मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में सनी साहू, ओम उपाध्याय, राजेश्वर साहू, रमेश हलवाइ, बिट्टू साहू, अजय बैरागी, आचार्य संतोष श्याम, हरीश चंद्र साहू, सचिन राय, सोनू साहू, नीलम साहू, देव लाल मांझी, अंकित, पुष्पेंद्र मांझी, दीपक कुमार, देवेंद्र बर्मन, संतोष कुमार सहित युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.