अनाखेड़ा के २५० घरों में नल कनेक्शन

एसडीएम और पीएचई अधिकारी ने किया निरीक्षण

<p>Tap connection in 250 houses of Anakheda</p>

डिंडोरी. ग्रामीण अंचलो में जल संकट से निजात दिलाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना के तहत जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए उच्चस्तरीय टंकियों का निर्माण कार्य कर घर-घर जल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीणं अंचलो में इस योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के ग्राम आनाखेड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण शनिवार को एसडीएम डिंडोरी महेश मंडलोई और एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शिवम सिन्हा ने किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम आनखेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जा रहा है। जहां एसडीएम ने स्थानीय पम्प ऑपरेटर एवं ग्रामीण लोगो से योजना क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं विभिन्न टोलो और मंजरों में स्थित घरों में पहुंच पेयजल वितरण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पम्प ऑपरेटर एवं ग्रामीणों को अपने अपने घरों में लगाये गए नलों की टोटी को सुरक्षित रखने तथा प्रतिदिन समय पर जल प्रदाय के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण में पदाधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय टंकी, सम्प वेल, पाइप लाइन, नल कूप, वाल्व, वाल्व चैम्बर, घरेलू कनेक्शन की गुणवत्ता परखी और आवश्यक निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक ग्राम आनाखेडा में योजना के तहत 10 टोलों में 400 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य है। जिसके परिपालन में अभी तक 250 से ज्यादा कनेक्शन जारी कर दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम महेश मंडलोई ने ठेकेदार को नियत समय पर कार्य पूर्ण करने एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक कनेक्शन लेने के लिए भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.