शहपुरा अस्पताल को मिलेंगे आठ लाख के मेडिकल उपकरण

अल्पप्रवास पर पहुंचे राज्यसभा सांसद का हुआ स्वागत

<p>Shahpura Hospital will get medical equipment worth eight lakhs</p>

शहपुरा. मंगलवार को राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा का शहपुरा में अल्प प्रवास हुआ। इस दौरान रोटरी क्लब के व्दारा विधायक शहपुरा भूपेंन्द्र मरावी व एसडीएम शहपुरा की उपस्थिति मे विश्राम ग्रह प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के स्वागत के बाद रोटरी क्लब के पदाधिकारी विधायक भूपेन्द्र मरावी, एसडीएम शहपुरा काजल जावला व्दारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण सीबीसी काउण्ट मशीन, ईसीजी मशीन, बायोकेमिकल ऐनलायजर उपकरण उपलब्ध करवाने पत्र सौपा गया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होने आठ लाख की राशि उपरोक्त उपकरणो के लिए जल्द ही उपलब्ध करवाने की सहमति प्रदान की गई।
रोटरी जनसेवा का माध्यम
अल्प प्रवास के दौरान शहपुरा पहुंचे राज्यसभी सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि रोटरी जनसेवा का ही माध्यम है रोटरी व राजनिति के माध्यम से ही जनसेवा की जा सकती है। वर्तमान समय में राजनिति से जनसेवा समाप्त हो चूकी है मैं चाहता हूं कि राजनिति में भी जनसेवा की भावना वापस लौटें। इस दौरान उन्होने बताया कि रोटरी क्लब के माध्यम से देश मे करीब एक लाख टैब वितरीत करने का लक्ष्य रखा गया है उपरोक्त टैब ऐसे विद्यार्थियो को वितरित किये जावेगे जो जरूरतमदं है, प्रतिभाशाली है। शीघ्र ही शहपुरा क्षेत्र के भी जरूरतमदं प्रतिभाशाली बच्चो को टैब वितरित किये जाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद विवके कृष्ण तन्खा, विधायक भूपेन्द्र मरावी, एसडीएम काजल जावला, तहसीलदार अमृत लाल धूर्वे, राजुल करसोलिया, सत्येन्द्र ज्योतिषि, बलजीत सिंह पूर्व कमिश्नर, प्रियंका श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, सत्यनारायण साहू, गोर्वधनदास तेजवानी, दिलीप रजक, अशोक पाठक, संजय राय, अमित गुप्ता, रेवा झारिया, संजय दूबे, सजू रजक, अजय शर्मा, अमन पाठक, अनेक सिंह ठाकुर, दीपक अग्रवाल सहित अन्यजन उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.