कॉलेज बनाकर भूले सड़क बनाना, छात्र परेशान

खेत बनी सड़क, एक किलोमीटर पैदल चलने मजबूर हैं छात्र

<p>Forgot to build a road by making college, students upset</p>

गाड़ासरई. विकास खण्ड बजाग अंतर्गत ग्राम गाड़ासरई में बने शासकीय महाविद्यालय तक पहुंचने में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। दरासल यहां महाविद्यालय तो बना दिया गया है लेकिन विभाग सड़क बनाना भूल गया है। जिसकी महाविद्यालय निर्माण के बाद न ही उच्च अधिकारियों ने सुध ली न ही जनप्रतिनिधियों ने। हालात यह है कि छात्रो को पैदल ही बस स्टैंड से या फिर मुख्य मार्ग से महाविद्यालय तक जाना पड़ता है। महाविद्यालय रोड में न ही मोटरसाइकिल चलने जैसे हालात है ना ही अन्य चार पहिया वाहन। छात्रों का कहना है कि रोड में कई जगह इतना कीचड है की उस पर चलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही किसी दिन ज्यादा पानी गिर जाता है तो जंगल का पूरा पानी रोड से बहता है तो घंटो इन्तेजार करना पड़ता है और घर पहुंचने में बहुत समय लग जाता है। वंही अभिभावकों का कहना है कि जब शासन ने महाविद्यालय का निर्माण चालू कराया था तभी उन्हें रोड का भी निर्माण कराया जाना था। पास में ही जंगल है जिसका पूरा पानी बहुत गति से रोड में गिरता है। जिसके साथ वन्यजीवों का खतरा बना रहता है। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्षों से महाविद्यालय को कोविड सेंटर बनाया गया था। जंहा जिले के समस्त उच्च अधिकारियों ने दौरा किया है पर हालात सुधारने की पहल अभी तक नही की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.