डिंडोरी

बारिश के कारण कोहरे से ढ़का समूचा क्षेत्र

सुबह नौ बजे तक छाई धुंध

डिंडोरीFeb 26, 2020 / 05:55 pm

Rajkumar yadav

Entire area covered with fog due to rain

बिछिया/शहपुरा. जनपद क्षेत्र सहित आस पास के ग्रामों में कुछ दिनों से मौसम ने करवट लिया और जोरदार बारिश व ओलो के कारण पूरे क्षेत्र में कडाके की ठंड पड़ रही है। जोरदार बारिश के कारण मंगलवार की देर सुबह तक कोहरे की चादर बिछी रही। जिसके कारण लोगो को फिर वही ठंठ का अहसास हुआ। कोहरे के चलते करीब नौ बजे तक वाहन चालको को हेडलाईट आन करके वाहन चलाना पडा। ठंठ के चलते लोगो को फिर से अलाव तापते हुए देखा गया। वहीं घने कोहरे के कारण अब किसान परेशान है चंूकि कोहरे के चलते किसानो की दलहनी फसलो पर प्रतिकूल असर पडेगा। पिछले कई सालो से हो रहे नुकसान के कारण वैसे भी किसान दलहनी फसले कम ही बुबाई कर रहे है और इस वर्ष लगातार पानी गिरने के कारण कुछ ही किसानो ने दलहनी फसले बोई थी वो भी मौसम की मार की भेंट चढती नजर आ रही है।
बिजली कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान
बिछिया/शहपुरा. पिछले कई महीनो से बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण उपभोक्ता बिजली को लेकर परेशान है। सरकार कागजो और बयानो में चौबीस घंटे बिजली देने की बात कर रही पर ग्रामीण क्षेत्रो में देखा जाए तो बारह घंटे बिजली मिलना भी मुश्किल होते जा रहा है। बिजली कटौती से सबसे ज्यादा ग्रामीण ़क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान है। दिन हो या रात बिजली के दर्शन दुर्लभ होते जा रहे है।रविवार के दिन बिना किसी सूचना के दिन भर बिजली काटी गई, इसी तरह सोमवार व मंगलवार को भी दिन भर बिजली कटौती विभाग के द्वारा बिना किसी सूचना के की गई। इस सब के बारे में यदि बिजली विभाग के दफ्तर को फोन लगा कर पूछा जाता है तो उनके द्वारा रटा रटाया जबाब दिया जाता है बडी लाईन बंद है। इसके साथ ही बिजली विभाग के द्वारा प्रतिदिन रात्रि में बारह बजे से सुबह तक अघोषित कटौती प्रतिदिन की जा रही हैं।

Home / Dindori / बारिश के कारण कोहरे से ढ़का समूचा क्षेत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.