डिंडोरी

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1100 पर पहुंचा, चार नए केस मिले

शुक्रवार को मिले 4 नए केस

डिंडोरीMar 27, 2021 / 08:00 pm

ayazuddin siddiqui

Corona patients figure reached 1100, four new cases found

डिंडोरी. जिले में शुक्रवार को ऑलटाइम कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1100 को छू गया। जिले में शुक्रवार शाम तक 4 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि इनमें 2 केस समनापुर, 1 डिंडौरी और 1 बजाग ब्लॉक में सामने आया है। शुक्रवार किसी भी व्यक्ति को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। अब जिले में एक्टिव केस 22 हो गए हैं। कुल 1072 नागरिकों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है।
मार्च के आखिर में जिले को मिलेंगी 5000 डोज
डीपीएम के मुताबिक जिले में को.वैक्सीन की 1000 से कम डोज शेष रह गई हैं। इस विषय में स्टेट हेल्थ टीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी देकर वैक्सीन भिजवाने की मांग की गई है। विभाग को पूरी उम्मीद है कि मार्च के आखिर में 5000 डोज की नई खेप जिले को प्राप्त हो जाएगी। शनिवार को जिला अस्पताल सहित शहपुरा, करंजिया, बजाग, समनापुर, अमरपुर, मेहंदवानी और विक्रमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जाएगा। इसमें शेष बची डोज में से ही पूर्ति की जाएगी। जिले में हर हफ्ते सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में निर्वाचन आयोग के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में लगभग 61 हजार नागरिक 60 वर्ष से अधिक उम्र हैं। जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई जानी है। अब जबकि लोगों में टीका लगाने को लेकर विश्वास जागा तो वैक्सीन ही खत्म हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वैक्सीन की नई खेप मंगा लेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.