डिंडोरी

नहीं निकलेगी बच्चों की प्रभात फेरी, कार्यक्रम भी रहेंगे प्रतिबंधित

कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा

डिंडोरीAug 03, 2021 / 11:46 pm

ayazuddin siddiqui

Children’s morning ferry will not come out, programs will also be banned

डिंडोरी. जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षाेल्लास और सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड.19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा। जिले के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा और कार्यालय भवन में विद्युत रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर रत्नाकर झा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ अंजू अरूण विश्वकर्मा, एएसपी विवेक कुमार लाल, एसडीएम महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला, सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी, डीपीसी राघवेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह, जिला कोषालय अधिकारी एमएस बघेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यातिथि के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा परेड की सलामी ली जाएगी। रंग-बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोडे जाएंगे। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में जिले के सम्मानीय नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के मैदान की तैयारी पुलिस रक्षित निरीक्षक से समन्वय कर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और मुख्यनगर पालिका अधिकारी डिंडोरी के द्वारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंडाल, माईक, शामियाना, साज-सज्जा, सामग्री एवं जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। आयोजित कार्यक्रम में गमले और फूल मालाओ की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यानिकी करेंगे। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त परिवार के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों और महिलाओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार डिंडोरी और सीएमओ डिंडोरी को सौंपा है। समारोह स्थल पर परेड आयोजित की जाएगी। उक्त व्यवस्था पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के देखरेख में होगी। कार्यक्रम में परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

Home / Dindori / नहीं निकलेगी बच्चों की प्रभात फेरी, कार्यक्रम भी रहेंगे प्रतिबंधित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.