पहली बार एक्टिव मरीज 200 के पार

शनिवार को मिले रिकॉर्ड 50 कोरोना मरीज

<p>Active patient crosses 200 for the first time</p>

डिंडोरी. जिले में कोरोना का कोहराम शनिवार को चरम पर पहुंच गया। आज देरशाम तक जिलेभर में 50 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार 200 पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि सर्वाधिक 26 मामले डिंडौरी ब्लॉक में मिले हैं। वहीं शहपुरा व समनापुर में 6 – 6 करंजिया में 5 अमरपुर में 03 और बजाग व मेहंदवानी ब्लॉक में दो – दो व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 06 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया है। जिले में एक्टिव केस 236 पर पहुंच गएए जो अब तक का सर्वाधिक है। ऑलटाइम कोविड मामले 1378 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 1141 हैं। जिले में 01 से 10 अप्रैल तक 10 दिन में रिकॉर्ड 236 नए मरीज मिल चुके हैं।
जिले में 30 अप्रैल तक हर हफ्ते 60 घंटे का लॉक
संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले में 30 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार शाम 06 से सोमवार सुबह 06 बजे यानि कुल 60 घंटे का टोटल लॉकडाउन प्रभावी किया है। साथ ही रात 10 से सुबह 06 बजे तक नाइट कफ्र्यू भी लागू होगा। यह आदेश नगर परिषद डिंडौरी व शहपुराए मां नर्मदा पार क्षेत्र और ग्राम पंचायत देवरा पर भी लागू होगा। आगामी आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई भी स्थगित कर दी गई है। इसके बावजूद प्रशासन को जनसुविधा का ध्यान रखते हुए जरूरतमंद वर्ग के रोजगार की उपलब्धता पर फोकस करना चाहिए।
जिले में 8 दिन में लगातार मिले मरीज
शनिवार 10 अप्रैल 50, शुक्रवार 09 अप्रैल 35 गुरुवार 8 अप्रैल 22 बुधवार 7 अप्रैल 26 मंगलवार 6 अप्रैल 28 सोमवार 5 अप्रैल 35 मरीज मिल चुके है।

जिले में सिर्फ एक कोविड केयर सेंटर संचालित
वर्तमान में जिले में सिर्फ एक ही कोविड केयर सेंटर संचालित है। कल शुक्रवार ही रहंगी के डाइट हॉस्टल में 50 बिस्तरों वाले ब्ब्ब् की शुरुआत हुई है। कल मिले 35 मरीजों में से 9 को डाइट हॉस्टल में भर्ती किया गया था। आज डिंडौरी में कोरोना ने कोहराम मचा दिया। एक दिन में 50 नए केस मिलने से हालात काफी बिगड़ सकते हैं। लिहाजा प्रशासन को तत्काल नए कोविड केयर सेंटर शुरू करना होगा। पिछले साल से कहीं अधिक संख्या में टेस्टिंग बढ़ाना होगी। साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आवागमन करने वालों की सघन जांच भी जरूरी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.