छात्र से सफाई कराने व मारपीट करने का प्रबंधन पर आरोप

डर के कारण कई दिन से विद्यालय नहीं जा रहा छात्र

<p>Accused on the management of cleaning and assaulting the student</p>

डिंडोरी/बजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पड़रिया डोंगरी में संचालित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्र से साफ-सफाई कराने व उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल प्रबंधन के इस व्यवहार से डरे-सहते छात्र ने कुछ दिनो से स्कूल आना भी बंद कर दिया है। छात्र के अलावा अन्य छात्रों से भी साफ-सफाई कराए जाने के आरोप स्कूल प्रबंधन पर लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि सफाई न करने पर छात्रों के साथ मारपीट भी की जाती है। मामले की जानकारी बीईओ बीएस पंद्राम और बीआरसी बृजभान सिंह गौतम को दी गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और अगर संबंधित छात्र का आरोप सही साबित हुआ तो स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना के संबंध में जब छात्र के परिजनो ने स्कूल प्रबंधन से चर्चा की तो स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पूरे मामले को लेकर छात्र के परिजनो ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.