अचानक भड़की आग, समय रहते पाया काबू

खेत में खड़ी थी किसानों की फसल, घर भी आते चपेट में

<p>A sudden fire broke out, caught in time</p>

शहपुरा/डिंडोरी. शहपुरा जबलपुर डिंडोरी मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम बरगांव और करौंदी के बीच मे पडऩे वाले खेतों के किनारे अचानक आग लग गई। खेतों के किनारे धान का पैरा रखा हुआ था जिससे अचानक आग लग गई। आग ने भयानक रूप ले लिया और तेज हवाओं के चलते आग खेतों तक पहुंच गई। जिसको सड़क के किनारे सब्जी बेचने वालो ने देख लिया और गांव के लोगो को जानकारी दी। जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष राजेश गुप्ता को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर प्रदीप यादव ने अपने सहकर्मी के साथ मौके पर पहुंच आग बुझाने में मदद की, आग की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने गीली टहनियां तोड़ खेतों में घुस अपनी जान की परवाह न करते हुये आग को काबू किया। सड़क किनारे लगी आग को समय रहते नहीं बुझाया जाता तो आसपास की सैकड़ो एकड में लगी फसल जल कर बर्बाद हो जाती साथ ही खेतों से लगे घरों को भी नुकसान पहुंच सकता था। आग से खेत मे खड़ी फसल का सिर्फ कुछ हिस्सा ही जल पाया। बहुत हद तक नुकसान नगर परिषद कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया और जानमाल की बड़ी हानि होने से रोक ली गई। समय रहते स्थानीय रहवासी व लोगों की मदद से किसानों की फसल बच गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.