गले की खराश, सर्दी-जुकाम, खून साफ व कई अन्य बीमारियों में फायदेमंद है मुनक्का

मुनक्का रोजाना खाने से कब्ज, सर्दी-जुकाम जैसी कई बीमारियां दूर होती हैं।

<p>Benefits of eating munakka</p>

मुनक्का रोजाना खाने से कब्ज, सर्दी-जुकाम जैसी कई बीमारियां दूर होती हैं।

खून साफ करता है-
रात को सोते समय लगभग 10-12 मुनक्के धोकर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह उठकर मुनक्के के बीजों को निकालकर अच्छी तरह से चबाकर खाएं। इससे न केवल खून बढ़ता है बल्कि साफ भी होता है, जिससे एलर्जी, फोड़े-फुंसी नहीं होते और नकसीर में सुधार होता है।

गले में खराश-
जिन लोगों के गले में लगातार खराश रहती है या नजले से गले में तकलीफ रहती है, उन्हें सुबह-शाम चार-पांच मुनक्के खाने चाहिए, लेकिन इसे खाने के बाद पानी न पीएं।

बिस्तर गीला करना –
जो बच्चे रात में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो मुनक्के बीज निकालकर रात को रोजाना हफ्ते भर खिलाएं।

सर्दी-जुकाम में-
सर्दी-जुकाम होने पर कुछ मुनक्के रात में सोने से पहले बिना बीज दूध में उबालकर लें। यदि सर्दी-जुकाम पुराना हो गया हो तो सप्ताह भर तक लें। मुनक्के में आयरन की मात्रा अधिक होती है जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है और स्किन ग्लो करती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.