48 घंटे बाद भी चिन्हित नहीं कर पाई पुलिस लूट और फायरिंग के आरोपियों को

धौलपुर. निहालगंज थाने के पास एक शोरुम पर हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर फायरिंग, मारपीट व लूट की वारदात के आरोपियों को चिन्हित करने के पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना साक्ष्य जुटाएं ।

<p>48 घंटे बाद भी चिन्हित नहीं कर पाई पुलिस लूट और फायरिंग के आरोपियों को</p>
48 घंटे बाद भी चिन्हित नहीं कर पाई पुलिस लूट और फायरिंग के आरोपियों को
धौलपुर. निहालगंज थाने के पास एक शोरुम पर हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर फायरिंग, मारपीट व लूट की वारदात के आरोपियों को चिन्हित करने के पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना साक्ष्य जुटाएं ।
जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम निहालगंज थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित जीडी प्लाजा शोरूम पर करीब आधा दर्जन युवक आए और कपड़े देखने लगे। इस दौरान कपड़ों की खरीद-फरोख्त पर बात नहीं बनने के बाद युवक यहां से चले गए। कुछ देर बाद यह युवक बाइकों से सवार होकर आए और शोरूम के बाहर फायरिंग करते हुए अंदर प्रवेश कर गए। यहां शोरूम के मालिक गिर्राज से मारपीट करते हुए यहां मौजूद सैल्समैन व सैल्सगल्र्स पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में दुकान के सैल्समैन व सैल्सगल्र्स घायल हो गए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखी नकदी को भी ले गए। वारदात के बाद आरोपी बाइकों से सवार होकर पैलेस रोड से फरार हो गए। बदमाशों के आंतक की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें आधा दर्जन युवक हाथों में लाठी-डंडों से दुकान के सैल्समैन व सैल्सगल्र्स पर मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में वारदात में शामिल युवकों के उम्र 20 से 25 वर्ष होना सामने आया है। सभी आरोपियों चेहरे पर नकाब पहने हुए है, जिसके कारण फुटेज में इनके चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे है। पुलिस ने मामले पर गहनता से अनुसंधान शुरू कर दिया है।
दिनभर रही वारदात की चर्चा
बाजार क्षेत्र में खुलेआम फायरिंग व मारपीट की घटना को लेकर दिनभर बाजार में चर्चाएं होती नजर आई। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की है। व्यापारियों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो, इसके लिए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.