अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग की कार्रवाई,पत्थर और वाहनों के साथ बजरी को किया जब्त

बाड़ी. सरकार के निर्देश पर धौलपुर जिले के खनिज विभाग द्वारा अवैध बजरी और अवैध धौलपुर स्टोन को लेकर कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत मुखबिर की सूचना पर विभाग के खनिज अभियंता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें सैपऊ, बाड़ी, धौलपुर, बरैठा, मनिया आदि रास्तो से अवैध खनन के बाद परिवहन कर ले जाए जा रहे पत्थर और वाहनों के साथ बजरी को जब्त किया है।

<p>अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग की कार्रवाई,पत्थर और वाहनों के साथ बजरी को किया जब्त</p>
अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग की कार्रवाई,पत्थर और वाहनों के साथ बजरी को किया जब्त
बाड़ी. सरकार के निर्देश पर धौलपुर जिले के खनिज विभाग द्वारा अवैध बजरी और अवैध धौलपुर स्टोन को लेकर कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत मुखबिर की सूचना पर विभाग के खनिज अभियंता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें सैपऊ, बाड़ी, धौलपुर, बरैठा, मनिया आदि रास्तो से अवैध खनन के बाद परिवहन कर ले जाए जा रहे पत्थर और वाहनों के साथ बजरी को जब्त किया है।
खनिज विभाग के विजिलेंस प्रभारी ललित मंगल ने बताया की सूचना पर रात्रि को बॉर्डर होम गार्ड टीम के साथ कार्यवाही की। जिसमें बाड़ी सदर थाने पर एक ट्रक सेंडस्टोन पॉलिस पत्थर से भरा हुआ, महाराज बाग टाउन चौकी पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली लाल बजरी से भरी हुई, बरेठा पुलिस चौकी पर एक ट्रक सेंडस्टोन पॉलिश पत्थर से भरा हुआए, सदर थाने पर एक डम्पर अवैध सिंध रेता से भरा हुआ ाजब्त किया है। साथ में एक ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध सेंड खण्डे से भरी हुई भूतेश्वर नाले के पास से जप्त की है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी से नियम अनुसार वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.