कोरोना की दूसरी लहर, बरपा रही कहर, जिले में सामने आए 54 मरीज

धौलपुर. कोरोना की दूसरी लहर जिले वासियों के लिए कहर बरपा रही है। पिछले तीन दिन का आंकड़ा देखें तो दो सौ से ऊपर मरीज निकल गए हैं। तीन दिन में 104, 58 और अब 54 मरीज सामने आए हैं।

<p>कोरोना की दूसरी लहर, बरपा रही कहर, जिले में सामने आए 54 मरीज</p>
कोरोना की दूसरी लहर, बरपा रही कहर, जिले में सामने आए 54 मरीज
अब सख्त होता जा रहा है जिला प्रशासन
324 हुए एक्टिव मरीज
धौलपुर. कोरोना की दूसरी लहर जिले वासियों के लिए कहर बरपा रही है। पिछले तीन दिन का आंकड़ा देखें तो दो सौ से ऊपर मरीज निकल गए हैं। तीन दिन में 104, 58 और अब 54 मरीज सामने आए हैं।
बसेड़ी में कोरोना विस्फोट, 17 पॉजिटिव
प्रशासन अलर्ट

बसेड़ी. बसेड़ी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट के चलते प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए हैं। इसके तहत सोमवार को पुलिस की ओर से थाना परिसर में सीएलजी की बैठक बुलाई गई। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने की। इस दौरान सीएलजी सदस्यों से कहा कि बसेड़ी में भी पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बसेड़ी क्षेत्र में 17 केस पॉजिटिव आए हैं। इसके चलते सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने आह्वान किया कि 45 वर्ष तक के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। जिससे इस महामारी पर अंकुश पाया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से रविवार को कस्बे के बाजार को पूरी तरह बंद करने के अलावा उन्होंने राज सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पर भी फोकस करते हुए कहा कि आमजन को इस योजना के प्रति जागरूक करें।
एसडीएम ने कहा कि सभी लोग जब घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करे। थाना प्रभारी बनी सिंह गुर्जर ने कहा कि दुकानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं करे। बिना मास्क ग्राहक को सामान नहीं दें। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों को रविवार को बाजार बंद रखने को कहा। बैठक में अशोक तिवारी ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच की व्यवस्था की जाए। सुखराम सिंह परमार एडवोकेट ने कहा कि टीका लगने के बाद लोगो को बुखार जैसी समस्या आ रही है। जिसके लिए टीकाकरण केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान रिटायर्ड कमांडेंट महेश कुमार परमार, वी के गर्ग, सुरेश कौशिक, शिवचरण लाल शर्मा आदि ने अपनी बात रखी। इस दौरान बैठक में हरिसिंह परमार, लोकेंद्र सिंह परमार घड़ी, होतीराम नागर, गुड्डा परमार, राजू जोनवाल आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.