जिले में कोरोना का कहर , निकले 61 पॉजिटिव कुल संख्या हुई 453

धौलपुर. जिले में कोरोना के एक्टिव केस रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। जिले में 61 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते अब जिले में एक्टिव केस 453 हो गए हैं। हालांकि लोगों के लापरवाह रहने का सिलसिला अभी टूटा नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लगातार कोरोना को लेकर लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दे रहा है,

<p>जिले में कोरोना का कहर , निकले 61 पॉजिटिव कुल संख्या हुई 453</p>
जिले में कोरोना का कहर , निकले 61 पॉजिटिव कुल संख्या हुई 453
लोगा हो रहे लापरवाह

धौलपुर. जिले में कोरोना के एक्टिव केस रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। जिले में 61 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते अब जिले में एक्टिव केस 453 हो गए हैं। हालांकि लोगों के लापरवाह रहने का सिलसिला अभी टूटा नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लगातार कोरोना को लेकर लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दे रहा है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसके चलते अब प्रशासन की ओर से सख्ती अपनाई जा रही है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक तौर पर सैम्पलिंग करवाई जा रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण करवाकर तथा कोविड के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करके कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.