मुठभेड़ के बाद फरार डकैत गिरोह सदस्यों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित

धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार डकैत केशव गिरोह के सदस्यों पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। जबकि डकैत केशव व डकैत लादेन पर इनाम राशि बढ़ाने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट भेजी गई।

<p>मुठभेड़ के बाद फरार डकैत गिरोह सदस्यों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित</p>
मुठभेड़ के बाद फरार डकैत गिरोह सदस्यों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित
धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार डकैत केशव गिरोह के सदस्यों पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। जबकि डकैत केशव व डकैत लादेन पर इनाम राशि बढ़ाने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट भेजी गई।
बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बसई डांग थाने के गांव टपूरआ निवासी शीशराम गुर्जर, कंचनपुर थाने के गांव लालौनी निवासी लादेन उर्फ ओमवीर, सरमथुरा थाने के गांव हीरापुर निवासी नरेश गुर्जर, बंटी गुर्जर, नारायण गुर्जर, बाड़ी सदर थाने के गांव धौंधे का पुरा निवासी चन्दू गुर्जर, गांव कराहने का पुरा निवासी गंगाराम, भूरा सिंह व गांव बरपुरा निवासी अफसर गुर्जर पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। पूर्व में लादेन व शीशराम पर पूर्व में भी इनाम घोषित है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू
बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूरा सिंह गुर्जर पर पांच हजार का इनामी है। गिरफ्तार आरोपियों से बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सोने की गुर्जा क्षेत्र के गांव कराहने का पुरा है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी के डकैत केशव गिरोह का सक्रिय सदस्य है और लम्बे समय से उसके साथ ही रह रहा था। पुलिस ने भूरा सिंह ने पूछताछ करते हुए अपराध संबंधित जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.