धर्म-कर्म

इस सप्ताह के व्रत-त्योहार

2 Photos
Published: April 29, 2018 02:20:02 pm
1/2

इस सप्ताह आने वाले व्रत-त्योहार इस प्रकार रहेंगे।

व्रत त्योहार
२९ अप्रेल : छिन्नमस्ता जयंती, श्री आद्य शंकराचार्य कैलाश गमन, गुरु अमरदास जयंती (प्राचीन मत से) चान्द्र पूर्णिमा व्रत, श्री कूर्म जयंती तथा गंधेश्वरी पूजा (बंगाल में)।
३० अप्रेल : वैशाखी पीपल पूनम (स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त), सत्यव्रत, बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्त।
१ मई : श्री नारद जयंती, विश्व मजदूर दिवस तथा व्यतिपात पुण्यं।
२ मई : गुरु अर्जुनदेव जयंती (न. मत से) तथा शब-ए-बारात (मु.)।
३ मई : चतुर्थी व्रत (चंद्रोदय जयपुर में रात्रि १०.०३ बजे)।

2/2

शुभ मुहूर्त
२९ अप्रेल : विवाह चित्रा में अति आवश्यकता में (लग्नाभाव), स्वाति में विवाह, सगाई, रोका व प्रसूतिस्नान आदि के शुभ मुहूर्त हैं।
३० अप्रेल : आज पीपल पूनम का स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त है। आज स्वाति नक्षत्र में विवाह, गृहारम्भ, गृहप्रवेश, देवप्रतिष्ठा, विपणि-व्यापारारम्भ, मशीनरी, कल कारखाना प्रारंभ, वाहनादि क्रय, वधू प्रवेश, जलवा, द्विरागमन और मुण्डन आदि के यथा आवश्यक शुभ मुहूर्त हैं।
१ मई : विवाह अनुराधा में (सूर्यवेध दोष), प्रसूतिस्नान अनुराधा में व हलप्रवहण का विशाखा नक्षत्र में।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.