बाइक टकराईं, दो चचेरे भाइयों की मौत

गल चूल का मेला देखकर गांव लौट रहे थे

<p>अस्पताल परिसर एवं थाने के बाहर परिजनों सहित लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर जमा परिजन।</p>
अमझेरा. सोमवार देर शाम आमला फाटे के निकट मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इसमें दो की मौत हो गई तथा चार गंभीर घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम देदली पंचायत के गांव बीरपुर निवासी कैलाश पिता सुखराम(35) तथा कमु पिता बदन की मृत्यु हो गई । दोनों चचेरे भाई थे। मोहलिया गांव के बापू पांगलिया, सागरी बाई, बालू, छगन घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार ग्राम केशवी से गल चूल मेला देखकर अपने गांव जा रहे थे। आमला फाटे के करीब सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भीषण टक्कर हो गई। हादसा देख लोगों ने देदली सरपंच ऊंकार बारिया तथा गांव के भंगड़ा पटेल को सूचना दी। सरपंच ग्रामीणों से साथ पिकअप वाहन लेकर फौरन घटनास्थल पहुंचे। घायलों को अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां दोनों चचेरे भाइयों ने एक के बाद एक दोनों ने दम तोड़ दिया। चार गंभीर घायलों को डॉक्टर ने धार रैफर किया। खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर एवं थाने के बाहर परिजनों सहित लोगों की भीड़ लग गई। दोनों मृतकों का अगली सुबह पोस्टमार्टम कर शव को परिजन सौंपे गए। गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अन्य सडक़ दुघर्टना में तोलाराम पिता नरू डामरे, कुंडी गांव, सुंदर पिता मानसिंह गांंव इडरिया भी घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में किया गया। कुछ लोग केशवी का मेला देखकर लौट रहे थे तो कुछ लोग मेले में इसी मार्ग द्वारा मोटरसाइकिलों से जा रहे थे इस दौरान हादसे हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.