भाजपा की पदयात्रा मेंं देवरिया में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल करेंगे नेतृत्व

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में हो रहे विरोध पर भाजपा (BJP)जा रही अब जनता के बीच

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में उठे विरोध पर अब भारतीय जनता पार्टी लोगों को इस कानून की उपयोगिता बताते हुए समझाने निकली है। मंडल इकाई तक बैठक व चैपाल करने के बाद भाजपा जनता के बीच जाकर इसकी उपयोगिता बता रही। पार्टी के बड़े नेता अब जिलों में पदयात्रा भी की जा रही। क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।
Read this also: पांच दिन गोरखपुर रहेंगे आरएसएस सर-संघचालक मोहन भागवत

नागरिकता संशोधन कानून की उपयोगिता बताने के लिए जिला मुख्यालयों पर नौ जनवरी से 13 जनवरी के बीच रैली/पदयात्रा तिरंगे झंडे के साथ निकाली जा रही। 9 जनवरी को कुशीनगर जनपद के पडरौना से इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। 10 जनवरी को बस्ती जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में पदयात्रा निकली। 11 जनवरी को महराजगंज जनपद में प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, 11 जनवरी को देवरिया जनपद में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 11 जनवरी को संत कबीर नगर जनपद में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, 13 जनवरी को आजमगढ़ लालगंज में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा, 13 जनवरी को सिद्धार्थनगर जनपद में प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह तथा 13 जनवरी को बलिया जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे ।
डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र की एक बड़ी रैली/सभा 19 जनवरी को गोरखपुर में होगी।
Read this also: #JNU के छात्रों-शिक्षकों के समर्थन में उतरा गोरखपुर, दिल्ली पुलिस-एबीवीपी के विरोध में नारेबाजी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.