बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, 32 पॉजिटिव मिले

Dausa corona report: दौसा जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ

<p>बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, 32 पॉजिटिव मिले</p>
दौसा. जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। 32 नए केस मिलने की सूचना चिकित्सा विभाग ने जारी की। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 846 हो गई है। सदर पुलिस थाने के भी पांच पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार दौसा शहर के सावित्रि नगर व आनंद कॉलोनी में 1-1, अशोक नगर व भांकरी रोड हाउसिंग बोर्ड में मां-बेटा, बाढ़ शेखपुरा ढाणी टोडल्या में 1 केस मिला। महुवा ब्लॉक के अमोलक नगर में 4, तहसील रोड, मुख्य बाजार, बड़ागांव, खेड़ली सहित 10 केस मिले। लालसोट में वार्ड 17 श्याम नगर, वार्ड 5 जमात तथा सीतापुरा बिदरखा में 1-1 केस मिला। सिकराय ब्लॉक में गीजगढ़ में 3, डेंडान व गेरोटा में 1-1 केस मिला। बांदीकुई में बरसाना कॉलोनी तथा गुल्लाना झोपड़ी में 1-1 केस मिला।
Dausa corona report


जिले में चिकित्सा टीमों ने अब तक 60 हजार 101 लोगों की स्क्रीनिंग करवा ली है। 59 हजार 475 लोगों की 14 दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी हो चुकी है तो 626 लोग होम आइसोलेशन पर चल रहे हैं। इसी प्रकार 1832 घरों के 12 हजार 439 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया है। वहीं जिले में अब तक 31 हजार 328 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 330 की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कुल 713 मरीज रिकवर हो चुके हैं। कोविड 19 लैब प्रभारी हिमांशु बापीवाल ने बताया कि मंगलवार को दौसा अस्पताल में 63, ब्लॉक दौसा 9, सिकराय 39, लालसोट 14, बांदीकुई 21 व महुवा में 57 जनों सहित कुल 203 जनों का कोरोना टेस्ट किया गया।
Dausa corona report

31 अक्टूबर तक नहीं होंगे सामूहिक आयोजन


दौसा. राज्य सरकार ने अनलॉक 4 की गाइड लाइन में संशोधन किया गया हैं। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि पुरानी गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं बड़े आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्तियों की शामिल होने की अनुमति गाइल लाइन की पालना के साथ जारी की गई थी। अब सभी प्रकार के आयोजन 31 अक्टूबर तक निषेध कर दिए गए हैं। यह निर्देश पंच एवं सरपंच के आम चुनाव के दौरान भी पालनीय रहेंगे।
Dausa corona report
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.