दमोह

दुर्घटनाएं रोकने उमा मिस्त्री की तलैया से घंटाघर मार्ग वनवे

दुर्घटनाएं रोकने उमा मिस्त्री की तलैया से घंटाघर मार्ग वनवे

दमोहJul 20, 2020 / 08:25 pm

Sanket Shrivastava

There will be no lockdown in Damoh on Sunday

दमोह. उमा मिस्त्री की तलैया से घंटाघर वनवे करने का निर्णय लिया गया। जिसमें तीन पहिया और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ 2 पहिया वाहन की अनुमति रहेगी। इसी प्रकार बकौली से घंटाघर सिर्फ दो पहिया वाहन चलेंगे। यह निर्णय सोमवार की दोपहर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक कलेक्टर तरुण राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि मार्ग में जहां पर मोड़ है, पेड़.झाडिय़ों की सफाई करा ली जाए। उन्होंने कहा जहां अधिक दुर्घटनाएं हो रही है। उन मार्गों पर संकेत लगवाए जाएं। साथ ही फलको नाला सिंग्रामपुर और छोटी चराई घाटी पाठक ढाबा बटियागढ़ मार्ग में तकनीकी सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा वाहन दुर्घटना से संबंधित 7 स्थान चिह्नित किए गए है। वहां पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर इन चिन्हित स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई कर ली जाए। बैठक में मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर्स के संबंध में चर्चा कर निर्देशानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया।बैठक में ऑटो में ओवर लोडिंग के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही नगरपालिका से हॉकर्स जोन में ही चाट, फुलकी व व्यापारी अपनी दुकानें लगाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एएसपी शिव कुमार सिंह, जिला परिवहन अधिकारी आरडी दक्ष, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जेपी सोनकर, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आरके जैन, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, श्री राजपूतए रक्षित निरीक्षक पुलिस श्री संजय सूर्यवंशी, सूबेदार अभिनव साहू व सीएमओ कपिल खरे की मौजूदगी रही।

Home / Damoh / दुर्घटनाएं रोकने उमा मिस्त्री की तलैया से घंटाघर मार्ग वनवे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.