उपचुनाव खत्म अब लगेगा Lockdown, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला…

<p>,,</p>

दमोह. दमोह में भी लॉकडाउन (lockdown) लगाने का फैसला ले लिया गया है। शनिवार को हुई दमोह उपचुनाव की वोटिंग के ठीक एक दिन बाद रविवार को दमोह कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। दमोह में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। कलेक्टर तरुण राठी ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये भी तय किया गया है कि हर व्यक्ति को कोरोना कर्फ्यू का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें- दादी की मौत पर छलका बीजेपी नेता का दर्द, ट्विटर पर लिखा- ‘ये मेरी नाकामी या सरकार की’

कलेक्टर ने जारी किया आदेश, ये रहेंगे प्रतिबंध
कलेक्टर तरुण राठी ने रविवार को दमोह में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमना प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई व्यक्ति जरुरी काम से घर से बाहर निकलता है तो उसे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान धार्मिक, राजनीतिक एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा, कोरोना कर्फ्यू के दुकान सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें- कोविड अस्पताल में भर्ती महिला से रेप की कोशिश, वार्ड ब्वॉय ने चेकअप के बहाने की छेड़छाड़

damoh_corona_curfew.jpg

ये रहेगी छूट
– दूसरे राज्यों से माल व जरुरी सेवाओं का आवागमन जारी रहेगा।
– अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल और मेडिकल परिवहन सेवा जारी रहेगी।
– किराना दुकान से होम डिलेवरी की सुविधा जारी रहेगी।
– फल/सब्जी, हाथ ठेले के जरिए फेरी लगाकर बेच सकेंगे।
– दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक खुली रहेंगी।

ये भी पढ़ें- नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, अब 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

lockdown_corona.jpg

उपचुनाव की वोटिंग होने के बाद कोरोना कर्फ्यू का ऐलान
बता दें कि पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू पहले से ही लागू है। लेकिन उपचुनाव के कारण दमोह में कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाया गया था। शनिवार को दमोह उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था और उसके ठीक एक दिन बाद ही कलेक्टर तरुण राठी ने कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी किया है।

देखें वीडियो- डिप्टी रेंजर का रिश्वत लेते लेते वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.