बड़े भाई की सावनी में आया छोटा भाई नहर में नहाते वक्त बह गया

छह घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ टीम, तलाश में जुटी, शाम तक नहीं चल सका पता
 
 

<p>बड़े भाई की सावनी में आया छोटा भाई नहर में नहाते वक्त बह गया</p>
चीनोर(डबरा)। क्षेत्र के मेहगांव में बड़े भाई की सावनी में आया छोटा भाई वहां से निकली नहर में नहाते वक्त पैर फिसलने से डूब गया है। देर शाम तक पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना सोमवार की सुबह 9 बजे की है। मामला करहिया थाना क्षेत्र का है। इधर, घटना के 6 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची। जब तक स्थानीय स्तर पर ग्रामीण खोजबीन में लगे रहे।
राजू (19) पुत्र लक्ष्मण जाटव निवासी सूरजपुर जो कि बड़े भाई मोहन की सावनी लेकर उनके साथ रक्षाबंधन के दिन ससुराल मेहगांव गए थे। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे राजू अन्य 5-6 रिश्तेदारों के साथ नहर में नहाने चला गया, नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बह गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना करहिया पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह और चीनोर तहसीलदार रामनिवास सिकरवार पहुंचे और हरसी हाई लेवल नहर को बंद कराया। नहर में बहे राजू को ढूंढने का प्रयास तेज कर दिया लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका है।
देरी से पहुंची एसडीआरएफ

सुबह 9 बजे की घटना है, सूचना मिलने के छह घंटे बाद एसडीआरएफ टीम पहुंची। इसके पहले स्थानीय स्तर पर ग्रामीण खोजबीन में लगे रहे काफी प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सूचना मिलते ही मैं खुद मौके पर पहुंंचा, स्थानीय ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे, प्रयास जारी है। एसडीआरएफ टीम आ चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रामनिवास सिकरवार, तहसीलदार चीनोर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.