Breaking : फूड पॉइजनिंग से 50 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टरों की टीम पहुंची, देखें VIDEO

– भितरवार के बामौर गांव का मामला

<p>Breaking : फूड पॉइजनिंग से 50 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टरों की टीम पहुंची, देखें VIDEO</p>
डबरा. भितरवार के बामौर गांव में शुक्रवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वहां एक मंदिर में आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने भोजन किया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। आधा सैकड़ा ग्रमीणों की तबीयत खराब हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर परीक्षण शुरू कर दिया है। बताया गया कि गांव में मंदिर में आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने खाना खाया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zerv0
दूषित पानी पीने की वजह से भी फूड पॉइजनिंग होना बताया गया है। भंडारा खाने के बाद रात भर से हो रहे उल्टी दस्त का शिकार की सूचना मिलने पर बीएमओ डॉ. यशवंत शर्मा पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ग्रामीणों के बीच ड्रिप लगाकर उपचार शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई भी ग्रामीण गंभीर स्थिति में नहीं है। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों पर नजर बनाए हुए है। थोड़ी-थोड़ी देर में उनके स्वास्थ्य का चैकअप किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.