रिटायर्ड कर्मचारी को दी अनोखी विदाई, दूल्हे की तरह सजाया

डबरा. सेवा निवृत्त होने पर किसी कर्मचारी की ऐसी विदाई पहली बार देखने को मिली। दूल्हें की तरह सजाया और घोड़ी पर बैठाकर कार्यालय से उनके घर तक बारात के रूप में कर्मचारी शामिल होकर पहुंचे। यह नजारा जनपद पंचायत में पदस्थ्य रहे सहायक लेखाधिकारी भरतलाल शर्मा कीे विदाई के दौरान देखने मिला।

<p>रिटायर्ड कर्मचारी को दी अनोखी विदाई, दूल्हे की तरह सजाया</p>
जनपद कार्यालय से सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव समेत कर्मचारियों ने उन्हें दूल्हे की तरह सूट और साफा पहनाया। इसके बाद ढोल तासो के साथ घोड़ी पर बैठाया गया और फिर बारात के रूप में उनके घर पहुंचे। विदाई समारोह का यह पहला मौका था जबकि इस तरह से समारोह का आयोजन किया गया। नगर में यह विदाई समारोह चर्चा का विषय बना रहा। लोग रिटायर्ड कर्मचारी को घोड़े पर निकाली गई बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े। सहकर्मियों के इस तरह की विदाई देने से वह भावुक हो गए और उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे अच्छा समय बताया और साथ ही उन्होंने कहा कि साथ में किए गए कार्य को हमेशा याद रखूंगा। विदाई समारोह के दौरान उन्होंने अपने अनुभव बांटे और वहीं कर्मचारियों ने उनके कार्य की सराहना की। स्टाफ में उन्हें विदाई के दौरान स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार भेंट किए। इस अवसर पर जनपद सीईओ समेत डॉ. पदम सिंह, निशीथ चतुर्वेदी, गिरीश भटेले, संतोष पाठक देवेन्द्र बंटी गुर्जर, केके बोहरे आदि शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.