आबकारी विभाग ने कंजर के डेरों पर की कार्रवाई

आबकारी टीम ने गुरुवार को ग्राम बसई में कंजरो के ढेरों पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर कोई नहीं मिला हालांकि टीम ने इस संबंध में 7 अज्ञात के खिलाफ प्रकरण बनाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए 40 हजार किलो गुड़ लहान बरामद किया है। मौके पर पंचनामा बनाया और भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया। कंजरो ने जमीन के नीचे गड्ढे खोदकर ड्रामों में शराब और गुड़ लहान छिपा रखे थे।

<p>आबकारी विभाग ने कंजर के डेरों पर की कार्रवाई</p>
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक आमीन खान के नेतृत्व मे ग्राम बसई कंजरो के डेरा पर कार्रवाई की गई। टीम ने लगभग 2500 लीटर कच्ची शराब जप्त की इसके अलावा 40000 किलो गुड लहान भी जप्त किया गया। कार्रवाई से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए और पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा, लेकिन पुलिस ने पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। जिसकी कुल कीमत ढाई लाख रुपए आंकी है। टीम ने टीम ने गुड लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण उपाध्याय, आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक अपर्णा विश्वकर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक सपना यादव , मामला प्रधान आबकारी आरक्षक सुरेश सरल, सुरेश दिसोरिया, शिवनंदन शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव ,आरसी शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील सिंह, सुरेंद्र सोलंकी, राजेंद्र अहिरवार , शिवराज कदम , आबकारी आदि शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.