भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद चार साथियों समेत खुंखार उल्फा नेता का सरेंडर

मेघालय-असम- बांग्लादेश बॉर्डर पर भारतीय सेना की खुफिया एजेंसियों ने चलाया था ऑपरेशन
खूंखार कट्टर उल्फा (आई) नेता, एसएस कर्नल द्रष्टी राजखोवा, चार साथियों के साथ सरेंडर

नई दिल्ली। भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने एक ऑपरेशन में खतरनाम उल्फा नेता को अपने साथियों के साथ सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। सरेंडर के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। आपको बता दें कि भारतीय सेना की इंटेलीजेंस ने मेघालय-असम-बांग्लादेश बॉर्डर पर एक ऑपरेशन के दौरान इनको खोज निकाला।

https://twitter.com/ANI/status/1326712552227627009?ref_src=twsrc%5Etfw

मेघालय-असम- बांग्लादेश बॉर्डर पर भारतीय सेना की खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए एक तेज और सुनियोजित ऑपरेशन में, खूंखार कट्टर उल्फा (आई) नेता, एसएस कर्नल द्रष्टी राजखोवा को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा। उसके साथ चार साथियों ने भी अपने आपको सरेंडर किया है। भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि भारतीय सेना लगातार अपना ऑपरेशन जारी रखें हुए हैं। देश की सीमा सटे इलाकों में किसी तरह का उपद्रव मचाने वालों को रोकने के लिए तममा प्रयास किए जा रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.