सुपारी देकर हत्याएं, ऐसे अपराधों ने बढ़ाई मुश्किलें

– पुलिस भी हैरान, इस तरह के अपराध खतरनाक- पाली में बीस दिन में सुपारी देकर दो हत्याएं

<p>सुपारी देकर हत्याएं, ऐसे अपराधों ने बढ़ाई मुश्किलें</p>
पाली। हाइटेक शहरों में होने वाले अपराध अब शांत रहने वाले मारवाड़ गोडवाड़ में होने लग गए हैं, खासकर सुपारी देकर हत्याएं करवाने जैसे अपराधों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे अपराध खतरनाक माने जा रहे हैं, आपसी रंजिशों के चलते ऐसे अपराधों को रोकना भी पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। पिछले बीस दिन में पाली में ऐसे दो मर्डर हुए, जो सुपारी देकर करवाए गए। ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस सजग है।
अभी हाथ नहीं लगे शूटर, चुनौती
फालना कस्बे में गत 20 अगस्त को दिनदहाड़े गोली मारकर कान सिंह सिसोदिया नाम के युवक की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी भरत वैष्णव पुत्र नवलदास वैष्णव निवासी नोवी हाल मुम्बई व ईश्वरसिहं पुत्र नरपतसिंह देवड़ा निवासी मोछाल जिला सिरोही से पूछताछ जारी है। इस मामले में फरार शुटर अरविन्दकरण सिंह पुत्र छत्तर सिंह देवड़ा निवासी मोछाल, उसके साथी धर्मा उर्फ धर्मेश पुत्र केसाराम निवासी सुमेरपुर, जुबेर जई पुत्र मुर्तजा खां निवासी शिवगंज हाल जालोर की तलाश जारी है। उनके मोबाइल बंद आ रहे हैं, पुलिस ने उनकी तलाश में टीमें भेजी है। कानसिंह रावणा राजपूत की हत्या भी दस लाख की सुपारी देकर करवाई गई। दिनदहाड़े उसको गोलियों से भून दिया गया। पुलिस अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है, शेष फरार है। इन्हें पकडऩा पुलिस के लिए चुनौती है। इस वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत है।
रायपुर में भी पुलिस को निकले पसीने
रायपुर मारवाड़. कस्बे से सटे इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर जैतारण के लौटती निवासी कानाराम कुमावत की 16 अगस्त की रात सिर में सरिये से वार कर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या रामीणा खेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमावत व विमल कुमावत ने सिरियारी के आंगदोष हाल बंगलुरू निवासी अशोक सीरवी के कहने पर की थी। पुलिस ने धर्मेन्द्र व विमल को हत्या के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अशोक को दो दिन पहले बंगलुरु से गिरफ्तार कर लाया गया। अशोक ने अपनी प्रेमिका पूजा से करीबी सम्बन्ध रखने पर कानाराम को अपने विवाह का रोड़ा मानते हुए धर्मेंद्र व विमल को 11 लाख की सुपारी देने का झांसा देकर हत्या करवाई थी। आरोपी अशोक रिमाण्ड पर है। इस वारदात को खोलने में रायपुर मारवाड़ पुलिस को पसीना आया। रायपुर क्षेत्र में सुपारी देकर हत्या करवाने का संभवत: पहला मामला है।
वारदातें खोली, सजग है पुलिस
पुलिस ने दोनों ही वारदातों का राजफाश कर दिया, इस तरह की वारदातें ठीक नहीं है। पुलिस सजग है। आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। – राहुल कोटोकी, एसपी, पाली।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.