Maharashtra  : मुबई के एक गोदाम में लगी आग, 4 घायल

आग पर काबू पाने का काम जारी।
भयंकर आग की घटना में चार घायल।

<p> मुंबई के वर्सोवा में एक गोदाम में आग बुझाने का काम जारी। </p>
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्सोवा इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। आग वर्सोवा इलाके के एक गोदाम में लगी है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में अभी तक चार लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलने के तत्काल बाद फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर टेंडर की सात गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1359371249835671552?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि मुंबई से सटी मीरा रोड में भी आठ फरवरी को लाग लगी थी। आग एक मैदान में खड़े ट्रक में अचानक लगी थी। ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखे थे जिसमें से पहले एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इसके बाद एक-एक कर 5 और सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घबरा गए। इस आग पर मीरा भायंदर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। आग बुझाने में तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय लगा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.