Jammu-Kashmir : बडगाम में मुठभेड़ जारी,  सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा

सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी।
चदूरा में सुरक्षा बलों ने 2 से तीन आतंकियों को घेरा।

<p>सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी।</p>
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर बडगाम जिले के चदूरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ काफी देर से जारी है। दोनों तरफ से बड़े पैमाने पर फायरिंग की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को चदूरा इलाके में घेर लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1316997261457457153?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन जारी है।

फायरिंग जारी

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को बडगाम के चदूरा इलामें में आंतकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुसिल ने एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को घेर लिया। सुरक्षा बलों की गतिविधियों को भांपते ही आंतवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Jammu-Kashmir : पुलवामा में लश्कर का टॉप कमांडर जाहिद टाइगर सहित 2 आतंकी ढेर

फरार एसएसबी जवान गिरफ्तार

बता दें कि दो दिन पहले शोपियां जिले के चकुरा इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे थे। दूसरी तरफ एसएसबी का एक जवान बडगाम जिले में अपने कैंप से एके-47 मैगजीन के साथ भाग गया था। सुरक्षा बलों ने एसएसबी जवान को राजौरी जिले में आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलवामा में आत्मघाती हमले में 42 जवान शहीद, दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने

बताया गया है कि 14वीं एसएसबी बटालियन का एक जवान अल्ताफ हुसैन मंगलवार को नौगाम कैंप से फरार हो गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.